
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अब तक घोषणापत्र जारी न कर पाने पर प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर रविवार को तीखे प्रहार किए।
राहुल गांधी ने हरियाणा के सिरसा में रविवार को एक चुनावी रैली में कहा कि भाजपा सिर्फ हवाई गुब्बारे फुला रही है, जो जल्द ही फूट जाएंगे।
सिरसा से मौजूदा सांसद और कांग्रेस से फिर से प्रत्याशी अशोक तंवर के लिए चुनाव प्रचार करते हुए राहुल ने कहा, ‘बीजेपी अपना घोषणा-पत्र तक जारी नहीं कर पा रही, जबकि दो दिनों में मतदान शुरू होने वाले हैं। उनके पास आपके लिए अब तक कोई घोषणा-पत्र तक नहीं है’। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपना घोषणा-पत्र तैयार करने से पहले समाज के हर वर्ग से राय ली और उसके बाद ही जारी किया।
राहुल ने कहा, ‘बीजेपी ने 2004 'इंडिया शाइनिंग' का गुब्बारा उड़ाया था, जो कि फूट गया। साल 2009 में भी उनके गुब्बारे की हवा निकल गई। अब उन्होंने गुजरात मॉडल नामक गुब्बारे में गैस भरी है। उनका यह गुब्बारा भी फट जाएगा’।
राहुल ने कहा कि बीजेपी द्वारा प्रचारित गुजरात के विकास मॉडल की दूसरे राज्यों को कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने अपने भाषण में बीजेपी पर जमकर प्रहार किया और कहा, ‘हरियाणा कई मायनों में गुजरात से आगे है। हरियाणा को गुजरात के विकास मॉडल की कोई जरूरत नहीं है। हरियाणा मॉडल विकास का सबसे अच्छा मॉडल है’।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं