विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2014

सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी भाजपा, कांग्रेस दूसरे नंबर पर : एनसीपी प्रमुख शरद पवार

सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी भाजपा, कांग्रेस दूसरे नंबर पर : एनसीपी प्रमुख शरद पवार
फाइल फोटो
मुंबई:

केंद्र में कांग्रेस नीत यूपीए के सहयोगी दल एनसीपी के प्रमुख शरद पवार ने एक मराठी अखबार को दिए साक्षात्कार में कहा है कि नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी।

इसी के साथ पवार का अनुमान है कि कांग्रेस पार्टी सीटों के लिहाज से दूसरे नंबर पर आएगी और तीसरे नंबर के लिए तमिलनाडु से जयललिता की एआईएडीएमके और पश्चिम बंगाल से ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के बीच टक्कर होगी।

हालांकि, भावी पीएम के बारे में कुछ भी कहने से एनसीपी प्रमुख बचते रहे। पवार का कहना है कि आने वाले 10-15 सालों में क्षेत्रीय दल और मजबूत होंगे और केंद्र में मिली जुली सरकार ही बनेगी। फिलहाल किसी एक नेता के नाम पर सहमति नहीं है। भाजपा के नरेंद्र मोदी पीएम नहीं बन पाएंगे। साथ ही पवार ने कहा कि एनसीपी छोटी पार्टी है और इसलिए मैं पीएम पद की रेस में नहीं हूं।

शरद पवार का अनुमान तमाम सर्वे से मेल खाता है और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के विचार के भी करीब है।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कांग्रेस, भाजपा, नरेंद्र मोदी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Congress, BJP, Narendra Modi, NCP Chief Sharad Pawar, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014