विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2014

सोनिया की मुसलमानों से अपील पर चुनाव आयोग ले संज्ञान : बीजेपी

सोनिया की मुसलमानों से अपील पर चुनाव आयोग ले संज्ञान : बीजेपी
सोनिया गांधी की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:

कांग्रेस पर राजनीति का 'सांप्रदायिकरण' करने का आरोप लगाते हुए बीजेपी ने चुनाव आयोग से उस खबर पर संज्ञान लेने को कहा, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कथित तौर पर मुसलमानों से यह अपील की कि लोकसभा चुनाव में वे बंटें नहीं।

सोनिया गांधी ने मंगलवार को जामा मस्जिद के इमाम सैयद अहमद बुखारी के नेतृत्व वाले शिष्टमंडल से मुलाकात की थी। बीजेपी प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने संवाददाताओं से कहा कि बुखारी के हवाले से कहा गया है कि सोनिया ने कहा कि मुस्लिम मतों का विभाजन नहीं होना चाहिए।

उन्होंने कहा, कांग्रेस मुसलमानों से सांप्रदायिक और धार्मिक आधार पर मतदान करने की अपील कर रही है। यह किस तरह की धर्मनिरपेक्षता है? यह वोट बैंक की राजनीति है। चुनाव आयोग को स्वत: संज्ञान लेना चाहिए।

जावड़ेकर ने सोनिया पर आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि लोकतंत्र में मतदाता स्वतंत्र रूप से अपनी इच्छा से मतदान करते हैं। उन्होंने कहा, आप (सोनिया) सांप्रदायिक राजनीति कर रही है और दूसरों पर सांप्रदायिक होने का आरोप लगा रही हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोनिया गांधी, कांग्रेस, भाजपा, मुस्लिम मतदाता, प्रकाश जावड़ेकर, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Sonia Gandhi, Congress, BJP, Muslim Voters, Prakash Javadekar, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com