विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2014

अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी ने कहा, बीजेपी पर अब ‘लोमड़ियों’ का कब्जा हो चुका है

अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी ने कहा, बीजेपी पर अब ‘लोमड़ियों’ का कब्जा हो चुका है
फाइल फोटो
लखनऊ:

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में अब अटल और आडवाणी युग खत्म हो गया है और व्यक्तिवादी स्वरूप ले चुकी इस पार्टी पर अब ‘लोमड़ियों’ का कब्जा हो चुका है।

करुणा ने कहा 'भाजपा में अटल और आडवाणी का युग समाप्त हो गया है। अब सिर्फ व्यक्तिवाद हावी हो गया है। पहले किसी पार्टी की सरकार बनती थी, लेकिन अब मोदी की सरकार की बात हो रही है। मोदी जब पतिधर्म नहीं निभा सके तो राष्ट्रधर्म क्या निभाएंगे।' उन्होंने कहा 'भाजपा अध्यक्ष के पद पर राजनाथ सिंह का दूसरा कार्यकाल है। अब भाजपा पर लोमड़ियों का कब्जा हो गया। अगर ऐसा नहीं होता तो मैं भाजपा में 32 साल की राजनीति छोड़कर कभी नहीं आती। इस पार्टी के नैतिक मूल्य समाप्त हो गए हैं। उसका चाल, चरित्र और चेहरा बदल गया है। भाजपा झूठ की बुनियाद पर खड़ी हो गई है।'

कांग्रेस के टिकट पर छत्तीसगढ़ की बिलासपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही करुणा ने कहा, 'भाजपा के लोग अटल बिहारी वाजपेयी की फोटो लगाकर प्रचार कर रहे हैं। भाजपा जब अटल जी की भतीजी को नहीं सम्भाल पायी तो महिला सशक्तिकरण की बात करना बेमानी है। मुझे बिलासपुर से टिकट देकर कांग्रेस ने अटल जी का सम्मान किया है।'

उन्होंने लखनऊ से भाजपा के प्रत्याशी राजनाथ सिंह पर हैदरगढ़ से पूर्व कांग्रेस विधायक सुरेंद्रनाथ अवस्थी को धोखा देकर उनकी सीट हथियाने का आरोप लगाया और कहा 'लखनऊ वालों जाग जाइए। मैं पार्टी छोड़कर जाने को मजबूर हुई। अटल मॉडल नहीं गुजरात मॉडल की बात हो रही है। जमीन पर कुछ नहीं है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
करुणा शुक्ला, अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, बीजेपी, लखनऊ, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Karuna Shukla, Atal Vihari Vajpayee, BJP, Lucknow, Lok Sabha Election 2014, General Election 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com