विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2014

भड़काऊ भाषण देने के मामले में बीजेपी नेता गिरिराज सिंह को अग्रिम जमानत

भड़काऊ भाषण देने के मामले में बीजेपी नेता गिरिराज सिंह को अग्रिम जमानत
गिरिराज सिंह की फाइल तस्वीर
पटना:

बीजेपी नेता गिरिराज सिंह को पटना की एक अदालत से भड़काऊ भाषण देने के आरोप में अग्रिम जमानत मिल गई है। गिरिराज के खिलाफ इस मामले में तीन एफआईआर दर्ज की गई थी और इस बयान के बाद से वे विरोधियों के निशाने पर थे। खुद नरेंद्र मोदी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी और ट्वीट कर कहा था कि बीजेपी के शुभचिंतकों को ऐसे बयानों से परहेज करना चाहिए।

अदालत से गैर-जमानती वारंट जारी होने पर नवादा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी गिरिराज सिंह के घर पर गुरुवार सुबह बोकारो तथा पटना की संयुक्त पुलिस टीम के छापामारी किए जाने पर उन्होंने पटना व्यवहार अदालत में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी।

गिरिराज सिंह पर झारखंड के बोकारो के हरला थाना में गत 21 अप्रैल को एवं देवघर में 20 अप्रैल को तथा बिहार की राजधानी पटना में 21 अप्रैल को चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के अलग-अलग मामलों में प्राथमिकी दर्ज किए गए थे। झारखंड में गैर जमानती वारंट जारी होने पर गिरिराज ने कहा था कि वह गुरुवार को अदालत के समक्ष आत्मसर्मपण करेंगे। उल्लेखनीय है कि नवादा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने कहा था कि देश में जो लोग नरेंद्र मोदी का विरोध कर रहे हैं, वे पाकिस्तान परस्त हैं और उनके लिए हिंदुस्तान में रहने की जगह नहीं है।

(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गिरिराज सिंह, भड़काऊ भाषण, नरेंद्र मोदी, भाजपा, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Giriraj Singh, Hate Speech, Narendra Modi, BJP, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014