योग गुरु रामदेव ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और दलितों के खिलाफ दिए गए अपने आपत्तिजनक बयान के लिए माफी मांगी है। वडोदरा में रामदेव ने कहा कि अगर उनके बयान से किसी को दुख पहुंचा है तो वह इसके लिए माफी मांगते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया। हालांकि इससे पहले उनके खिलाफ लखनऊ के महानगर थाने में एफआईआर दर्ज हो गई।
उधर, रामदेव के बयान से गुस्साए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग और राष्ट्रीय महिला आयोग में इसकी शिकायत की थी।
इससे पहले कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने टि्वटर पर लिखा है कि रामदेव का बयान दलितों के खिलाफ है, उन्हें निश्चिततौर पर माफी मांगनी चाहिए। हम चाहते हैं कि रामदेव के बयान पर बीजेपी और मोदी भी अपनी राय जाहिर करें।
उल्लेखनीय है कि बाबा रामदेव ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं और कहा था कि वह दलितों के घर हनीमून और पिकनिक मनाने जाते हैं।
रामदेव ने कहा था कि वह (राहुल) दलितों के घर हनीमून और पिकनिक मनाने जाते हैं। लेकिन अगर उन्होंने किसी दलित लड़की से शादी कर ली होती तो उनकी किस्मत जाग गई होती और वे प्रधानमंत्री बन गए होते। उन्होंने तंज करने के लहजे में कहा कि मोदी और बाबा रामदेव राहुल की तरह मजबूरी में फकीर नहीं बने हैं।
रामदेव ने कहा था कि उस बेचारे की किस्मत खराब है। उसकी मम्मी कहती हैं कि अगर तुम विदेशी लड़की से शादी करोगे तो प्रधानमंत्री नहीं बन पाओगे और वह देशी लड़की से शादी नहीं करना चाहता। उसकी मम्मी चाहती हैं कि वह पहले प्रधानमंत्री बन जाए फिर विदेशी लड़की लाए।
(इनपुट्स भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं