फाइल फोटो
लखनऊ से चुनाव लड़ रहे बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह 5 अप्रैल को नामांकन करेंगे। नामांकन के लिए वह एक खास अंगवस्त्र पहनेंगे, जिसे भेजा है एनडीए के सर्वोच्च नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने।
यह वाजपेयी का अपना अंगवस्त्र है। बीजेपी नेताओं को भरोसा है कि वाजपेयी का अंगवस्त्र पहनकर नामांकन करने से राजनाथ सिंह की जीत जरूर होगी।
अटल जी का भेजा अंगवस्त्र लेकर पहुंचे उनके सहयोगी शिवकुमार ने लखनऊ के मौजूदा सांसद तथा चुनाव प्रभारी लालजी टंडन के साथ संवाददाताओं को बताया, अस्वस्थ होने के कारण अटल जी अब कहीं आते जाते नहीं है। उन्होंने राजनाथ सिंह के लिए आशीर्वाद स्वरूप अंगवस्त्र भेजा है। टंडन ने बताया कि राजनाथ सिंह दिल्ली से अटल जी का आशीर्वाद लेकर शाम लखनऊ पहुंचेगे और 5 अप्रैल को भारी जुलूस के साथ अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
वर्ष 1991 से लेकर 2004 के लोकसभा चुनाव तक लगातार लखनऊ से विजयी रहे वाजपेयी के बाद वर्ष 2009 में उनकी जगह पर चुनाव लड़े और जीते टंडन ने कहा, तब अटल जी इतने अस्वस्थ नहीं थे। पढ़-लिख लेते थे। उन्होंने मेरे पक्ष में लिखित अपील भेजी थी..राजनाथ जी के लिए आशीर्वाद स्वरूप अंगवस्त्र भेजा है। यह कहते हुए कि लखनऊ में अटल जी का जादू अब भी बरकरार है, टंडन ने दावा किया कि राजनाथ को आशीर्वाद स्वरूप उनका भेजा अंगवस्त्र जीत की गारंटी है और यह बात उनके नामांकन जुलूस में जुटने वाली भीड़ से साबित हो जाएगी। यह पूछे जाने पर अटल जी ने वाराणसी से चुनाव लड़ रहे पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को भी ऐसा कोई आशीर्वाद क्यों नही भेजा, शिवकुमार ने कहा कि अटल जी स्वयं लखनऊ से पांच बार सांसद रह चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी ने राजनाथ सिंह को लखनऊ से चुनाव लड़ाने का फैसला तब किया जब यह तय हो गया कि मोदी को वाराणसी से लड़ाया जाना है।
शिवकुमार ने कहा कि राजनाथ के लखनऊ से लड़ने का निर्णय पार्टी ने टंडन जी की सहमति और सलाह से किया है। टंडन ने बताया कि राजनाथ के चार प्रस्तावकों में उनके समेत लखनऊ के पूर्व मेयर पद्मश्री डॉ. एससी राय, मौजूदा मेयर डॉ. दिनेश शर्मा और वरिष्ठ अधिवक्ता एलपी मिश्रा शामिल है। उन्होंने यह भी बताया कि वे और डॉ राय अटल जी के नाम के भी प्रस्तावक रहते रहे हैं।
टंडन से इस सवाल पर कि लखनऊ सीट छोड़ने के बदले उन्हें क्या कुछ आश्वासन भी मिला है उन्होंने कहा, पार्टी का कार्यकर्ता हूं। सौदेबाजी की राजनीति नही करता हूं। सांसद रहूं न रहूं जब तक शरीर साथ देगा समाज और पार्टी की सेवा करता रहूंगा। टंडन और शिवकुमार ने अटल जी का भेजा अंगवस्त्र भी दिखाया जो पीले रंग का एक पटुका है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं