
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल की अपील के बाद पार्टी को पिछले दो दिन में एक करोड़ रुपये से अधिक का चंदा मिला है।
'आप' के एक नेता ने कहा, पिछले दो दिन से चंदे में इजाफा हुआ है। हमें कल (बुधवार को) 80 लाख रुपये मिले थे और गुरुवार को 35 लाख रुपये मिले। यह आसानी से एक करोड़ के पार पहुंच गया है। यह चंदा भारत और विदेश से आया है। सिंगापुर, अमेरिका, बेल्जियम, ओमान, कनाडा, जापान, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया में पार्टी के समर्थकों ने भी दान राशि भेजी है।
तमिलनाडु के एक दानदाता ने पार्टी के लिए एक लाख रुपये का चंदा दिया, वहीं 10 रुपये का न्यूनतम चंदा भी आया। दो दिन पहले केजरीवाल ने अपने प्रचार के लिए लोगों से सहायता राशि देने की ट्वीट कर अपील की थी। वाराणसी से नरेंद्र मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ रहे केजरीवाल की टीम ने कुछ दिन पहले 10 लैपटॉप भी मांगे थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं