विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2014

वाराणसी में मोदी समर्थकों ने किया अरविंद केजरीवाल का तीखा विरोध

वाराणसी:

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज सुबह वाराणसी के कंपनी बाग इलाके में समर्थकों के साथ सैर के लिए गए थे। इस बीच, वहां पर वह अपने समर्थकों के साथ चुनाव पर चर्चा करने लगे, तभी मोदी−मोदी का नारा लगाते हुए मोदी समर्थक भी वहां पहुंचे। मोदी के समर्थकों को देखकर केजरीवाल समर्थकों ने भी केजरीवाल के पक्ष में नारे लगाने शुरू कर दिए और माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया।

इससे पहले गुरुवार शाम को वाराणसी के लंका इलाके में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के समर्थकों के बीच झड़प हुई थी। केजरीवाल अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क कर रहे थे, वहीं उस दौरान बीजेपी समर्थक भी जमा हो गए। फिर दोनों तरफ से बहस होने लगी और फिर झड़प। इस बीच पुलिस भी पहुंची, लेकिन जब मामला शांत नहीं हुआ, तो पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।

दरअसल शाम को केजरीवाल बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के निकट एक मशहूर पान की दुकान पर रुककर लोगों से बातचीत करने लगे, उसी वक्त वहां कई लोग जमा हो गए और नरेंद्र मोदी के पक्ष में नारेबाजी करने लगे। प्रदर्शनकारी आक्रामक हो गए, हालांकि केजरीवाल को कोई चोट नहीं आई। पुलिस वहां से केजरीवाल को लेकर गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, वाराणसी में केजरीवाल, नरेंद्र मोदी, Arvind Kejriwal, Kejriwal In Varanasi, Narendra Modi, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014