विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2014

हत्या के तीन मामलों में आरोपी है अमित शाह : सिब्बल

हत्या के तीन मामलों में आरोपी है अमित शाह : सिब्बल
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता नरेंद्र मोदी के करीबी अमित शाह हत्या के तीन मामलों में आरोपी हैं। शाह पर तीन लोगों सोहराबुद्दीन, कौसर बी और तुलसी राम प्रजापति की हत्या के आरोप हैं।

सिब्बल ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में सीबीआई रिपोर्ट की कुछ पंक्तियां पढ़ी और कहा कि इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि शाह इन तीनों की हत्या में शामिल रहे हैं।

सिब्बल ने कहा, 'तीन-तीन हत्याओं के आरोपी अमित शाह नरेंद्र मोदी के चुनाव प्रचार अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'सबूतों से पता चलता है कि गुजरात के मुख्यमंत्री का कार्यालय सीधे तौर पर 2002 के इस हत्याकांड विवाद में शामिल है।'

सिब्बल ने कहा कि दस्तावेजों से साफ पता चलता है कि गुजरात के मुख्यमंत्री के कार्यालय में तैनात ओएसडी (विशेष ड्यूटी अधिकारी) पराग शाह निलंबित भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी (आईपीएस) डीजी वंजारा और राजकुमार पांडियन के लगातार संपर्क में रहे हैं।

सिब्बल ने कहा, 'मैं आपके (पत्रकार) सामने यह दस्तावेज पढ़ कर सुना रहा हूं। मैं यह जानना चाहता हूं कि यह जांच बंद क्यों कर दी गई।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कपिल सिब्बल, अमित शाह, कांग्रेस, बीजेपी, सोहराबुद्दीन, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Kapil Sibal, Amit Shah, Congress, BJP, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com