विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2014

बीजेपी ने कहा, टीडीपी के साथ जारी रहेगा गठबंधन

बीजेपी ने कहा, टीडीपी के साथ जारी रहेगा गठबंधन
फाइल फोटो
हैदराबाद:

तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) और बीजेपी के बीच चुनावी गठबंधन पर गतिरोध समाप्त हो गया, जब बीजेपी ने इच्छापुरम सीट छोड़ने और पूरे आंध्र प्रदेश में 13 सीटों पर ही चुनाव लड़ने की सहमति जताई।

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर, आंध्र प्रदेश इकाई अध्यक्ष के हरिबाबू, तेदेपा सांसद वाई सत्यनारायण चौधरी और पूर्व सांसद के राममोहन राव ने उस संकट के समाधान के लिए शुक्रवार शाम वरिष्ठ नेता एम वेंकैया नायडू के यहां स्थित आवास पर मुलाकात की, जिससे गठबंधन टूटने का खतरा पैदा हो गया था।

बीजेपी को गठबंधन के तहत शुरू में आंध्र प्रदेश के 13 जिलों में विधानसभा की 14 और लोकसभा की चार सीटें मिली थीं।

इससे पहले टीडीपी ने कल यह कहकर संकट खड़ा कर दिया था कि बीजेपी ने कुछ स्थानों पर 'कमजोर' उम्मीदवार उतारे हैं और इससे अंतत: प्रतिद्वंद्वियों को लाभ होगा और गठबंधन की संभावनाओं को क्षति पहुंचेगी। चंद्रबाबू नायडू ने कल शाम विजियानगरम जिले में पार्वतीपुरम में एक जनसभा को संबोधन में भाजपा के उम्मीदवारों के चयन पर अपनी अप्रसन्नता जतायी थी।

उन्होंने कहा था, 'हमने बीजेपी के साथ इसलिए गठबंधन किया था, ताकि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनें और देश को भ्रष्ट और अयोग्य कांग्रेस शासन से मुक्ति दिलायें। यह गठबंधन हमारे राज्य के हित में भी था, लेकिन बीजेपी ने कुछ स्थानों पर बहुत कमजोर उम्मीदवार खड़े किए हैं, जिससे केवल प्रतिद्वंद्वी पार्टियों को लाभ होगा।' वह कल रात ही विशाखापट्टनम से हैदराबाद पहुंचे और जावड़ेकर भी मतभेदों को दूर करने के लिए हैदराबाद पहुंचे। जावड़ेकर ने पहले चौधरी से बात की और उसके बाद दो घंटे तक चंद्रबाबू से चर्चा की।

चंद्रबाबू के साथ बैठक के बाद बाहर निकलकर जावड़ेकर ने जोर देकर कहा कि 'गठबंधन जारी रहेगा'। वह उसके बाद आगे की बातचीत के लिए वेंकैया नायडू के आवास के लिए रवाना हो गए। वहीं चंद्रबाबू प्रचार के लिए कृष्णा जिला रवाना हो गए। हालांकि टीडीपी चाहती थी कि बीजेपी 14 विधानसभा सीटों में से सात छोड़ दे, लेकिन बीजेपी केवल इच्छापुरम सीट छोड़ने को सहमत हुई।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हरिबाबू ने कहा, 'आपत्तियां किसी भी गठबंधन में स्वाभाविक है, लेकिन हमने उन पर सद्भावपूर्ण माहौल में चर्चा की और सब कुछ सुलझ गया है।' उन्होंने कहा कि टीडीपी-बीजेपी गठबंधन को दोनों राज्यों (आंध्र प्रदेश और तेलंगाना) में सत्ता प्राप्त करने का भरोसा है। आंध्र प्रदेश में सात मई के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया कल समाप्त हो जाएगी।

बीजेपी ने सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है, जिस पर वह चुनाव लड़ेगी। टीडीपी को 10-15 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा अभी करनी है, क्योंकि उसने सुबह 23 उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आंध्र प्रदेश, टीडीपी, बीजेपी, चंद्रबाबू नायडु, नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Andhra Pradesh, TDP, BJP, Chandrababu Naidu, Narendra Modi, Rajnath Singh, Lok Sabha Polls 2014, General Election 2014, प्रकाश जावड़ेकर, Prakash Javadekar