विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2014

आंध्र में टीडीपी-बीजेपी गठबंधन खतरे में, चंद्रबाबू नायडू आज करेंगे मोदी और राजनाथ से बात

आंध्र में टीडीपी-बीजेपी गठबंधन खतरे में, चंद्रबाबू नायडू आज करेंगे मोदी और राजनाथ से बात
फाइल फोटो
हैदराबाद:

आंध्र प्रदेश में राजनीतिक रूप से काफी अहम माना जा रहा बीजेपी-टीडीपी गठबंधन अंतिम समय में संकटों से जूझता दिख रहा है। इसी संबंध में टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडु बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह से आज बात कर सकते हैं।

आंध्र प्रदेश में 30 अप्रैल और सात मई को विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ आयोजित होने वाले हैं।

खबर है कि नायडू ने आंध्र प्रदेश में मई में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से 'कमजोर उम्मीदवार' उतारे जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि यह कदम गठबंधन के लिए केवल 'नुकसानदेह' होगा।

बताया जाता है कि नायडू ने बुधवार देर रात अपनी पार्टी के नेताओं के साथ एक टेलीकान्फ्रेंस में कहा कि विधानसभा के लिए बीजेपी की ओर से उतारे जा रहे उम्मीदवार वार्ड सदस्य के रूप में निर्वाचित होने में भी 'सक्षम नहीं' हैं।

नायडू ने इन उम्मीदवारों के बारे में कहा की, 'वे विधानसभा सीट कैसे जीतेंगे? यह हमारे गठबंधन के लिए सिर्फ नुकसानदेह होगा।' खबर है कि नायडू ने इच्चापुरम, राजमुंदरी (शहरी), काइकालुरू और गुंटाकल जैसी विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर बीजेपी की पसंद पर नाखुशी जाहिर की है। ये सीटें बीजेपी को गठबंधन के तहत दी गई थीं।

हालांकि सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी ने यह साफ कर दिया है कि पार्टी के उम्मीदवारों के चयन में हस्तक्षेप का उसे कोई अधिकार नहीं है। राज्य के नेताओं ने साथ ही कहा कि 11 दिन पुराने इस गठबंधन के लिए यह छोटी-मोटी परेशानियां और जल्द ही इसे सुलझा लिया जाएगा। लेकिन टीडीपी सूत्रों की मानें तो उन्होंने बीजेपी को शनिवार तक का समय दिया है और अगर वह तब अपने उम्मीदवार नहीं बदलती, तो नायडु उन विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार भी खड़े कर सकते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आंध्र प्रदेश, टीडीपी, बीजेपी, चंद्रबाबू नायडु, नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Andhra Pradesh, TDP, BJP, Chandrababu Naidu, Narendra Modi, Rajnath Singh, Lok Sabha Polls 2014, General Election 2014