विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2014

रामदेव के हनीमून संबंधी बयान के बाद चुनाव आयोग ने जारी किया ताजा दिशा-निर्देश

रामदेव के हनीमून संबंधी बयान के बाद चुनाव आयोग ने जारी किया ताजा दिशा-निर्देश
नई दिल्ली:

राहुल गांधी के खिलाफ रामदेव के 'हनीमून' संबंधी बयान पर उत्पन्न विवाद की पृष्ठभूमि में चुनाव आयोग ने आज व्यक्तियों के निजी जीवन के बारे में दुर्भावनापूर्ण बयान देने के खिलाफ ताजा दिशा-निर्देश जारी किया और कहा कि जो ऐसा करेंगे उन्हें चुनाव के दौरान कार्यक्रम नहीं करने दिया जाएगा।

चुनाव आयोग ने रामदेव का नाम लिए बगैर कहा, 'उन्हें कोई ऐसा काम नहीं करना चाहिए या बयान नहीं देना चाहिए जो किसी व्यक्ति के निजी जीवन पर हमले जैसा हो या ऐसा बयान जो दुर्भावनापूर्ण हो या फिर शालीनता या नैतिकता का उल्लंघन करता हो।'

रामदेव के खिलाफ कल के उनके विवादास्पद बयान को लेकर दो प्राथमिकियां दर्ज की गयी हैं। कल उन्होंने लखनऊ में कहा था कि राहुल गांधी हनीमून और पिकनिक मनाने दलितों के घर जाते हैं।

चुनाव आयोग ने धर्म के इस्तेमाल के विरुद्ध भी चेताया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी की टिप्पणी, बाबा रामदेव, चुनाव आयोग, राहुल गांधी, Election Commission, Baba Ramdev, Rahul Gandhi