विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2014

आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती पर वाराणसी में हमला

आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती पर वाराणसी में हमला
वाराणसी:

आप नेता सोमनाथ भारती पर बुधवार को वाराणसी में अस्सी घाट पर कथित रूप से भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उस समय हमला किया जब वह चुनाव संबंधी एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए वहां गए थे।

आम आदमी पार्टी के संयोजक रामानंद राय ने दावा किया, 'सोमनाथ भारती एक चैनल द्वारा आयोजित चुनाव संबंधी कार्यक्रम में भाग लेने गए थे, जहां भाजपा के समर्थकों ने उनके बयान पर आपत्ति व्यक्त की।'

उन्होंने कहा, 'हालांकि आप के स्वयंसेवकों ने भाजपा के कार्यकर्ताओं को शांत किया, लेकिन उन्होंने भारती पर हमला बोल दिया और उन्हें मामूली चोट आई है। उन्होंने अपमानजनक भाषा का भी इस्तेमाल किया। इस खींचतान में आप के दो स्वयंसेवकों को भी चोट लगी है।'

प्राथमिक उपचार पाने के बाद दिल्ली के पूर्व कानूनमंत्री ने भेलूपुर पुलिस थाने जाकर शिकायत दर्ज करवाई। वहीं, यूपी पुलिस का कहना है कि इस मामले में आप पार्टी के नेता की ओर से कोई एफआईआर दर्ज नहीं करवाई गई है। पुलिस कह रही है कि वह चैनल के खिलाफ कार्रवाई करेगी जिसने बिना इजाजत यह शो आयोजित किया था।

वाराणसी में आप एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की यह पहली घटना नहीं है। पिछले हफ्ते आप कार्यकर्ताओं की भाजपा स्वयंसेवकों से उस समय कहासुनी हो गई जब केजरीवाल की कार को कथित रूप से भाजपा कार्यकर्ताओं ने रोक लिया था।

भारती अपनी पार्टी के अरविंद केजरीवाल के समर्थन में प्रचार के लिए वाराणसी आए हुए हैं। केजरीवाल भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के खिलाफ खड़े हुए हैं और उन्होंने आज ही अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

मोदी द्वारा कल अपना नामांकन पत्र दाखिल किए जाने की संभावना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोमनाथ भारती, वाराणसी में हमला, आम आदमी पार्टी, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Somnath Bharti, Attack In Varanasi, Aam Admi Party, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014