
वाराणसी:
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ है, जहां पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक, आप के दो कार्यकर्ताओं नंदन मिश्रा और अंकित लाल की वाराणसी के अस्सी घाट पर कुछ लोगों के साथ बहस हो गई थी, जिसने उग्र रूप धारण कर लिया और कुछ लोगों ने अंकित पर हमला कर दिया।
आप ने ट्वीट कर इस घटना की जानकारी दी है। आप ने ट्वीट कर बताया कि इस हमले में घायल हुए प्ले4चेंज अभियान के गिटारवादक नंदन मिश्रा अस्पताल में भर्ती हैं।
पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
वाराणसी, अरविंद केजरीवाल, नरेंद्र मोदी, आम आदमी पार्टी, आप कार्यकर्ता, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Varanasi, Arvind Kejriwal, Narendra Modi, Lok Sabha 2014, General Elections 2014