जम्मू-कश्मीर में अलगाववादियों के बहिष्कार और सर्द मौसम की परवाह नहीं करते हुए मतदाता विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान में आज बड़ी संख्या में घरों से बाहर निकले जिसका नतीजा यह रहा कि 18 सीटों पर 49 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
श्रीनगर, अनंतनाग, शोपियां (कश्मीर घाटी) और साम्बा (जम्मू क्षेत्र) में आज मतदान हुआ और इन स्थानों पर 2008 के विधानसभा की तुलना में मतदान चार फीसदी अधिक रहा, हालांकि इस चुनाव के पहले तीन चरणों के मुकाबले यह कम रहा। पहले दो चरणों में औसत मतदान 71 फीसदी और तीसरे चरण में 59 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
इन सभी चार जिलों में मतदान कमोबेश शांतिपूर्ण रहा। कई स्थानों पर प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक दलों के समर्थकों के बीच झड़प की कई घटनाएं हुईं।
घाटी में दो भाजपा उम्मीदवारों जावेद अहमद कादरी (शोपियां) और हिना भट्ट (अमीरकादल) की ओर से कथित मनमानी की बात भी सामने आई है।
जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमंग नरूला ने संवाददाताओं से कहा, 'चौथे चरण में कुल 14.73 लाख मतदाताओं में से करीब 49 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।' उन्होंने कहा कि इन 18 विधानसभा क्षेत्रों में साल 2008 के चुनाव में 45 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था और इस साल के लोकसभा चुनाव में 29 फीसदी मतदान हुआ था।
उप चुनाव आयुक्त विनोद जुत्सी ने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा कि कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर राज्य में मतदान शांतिपूर्ण रहा। शोपियां जिले में एक निर्दलीय उम्मीदवार के एजेंट के साथ भाजपा के एक उम्मीदवार द्वारा हाथापाई के आरोप को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है।
श्रीनगर जिले की सभी आठ सीटों पर 28 फीसदी मतदान हुआ जो साल 2008 के चुनाव की तुलना में छह फीसदी अधिक और इस साल के लोकसभा चुनाव में इन स्थानों पर मतदान की तुलना में 10.71 फीसदी अधिक रहा।
अनंतनाग और शोपियां में पिछली बार के रिकॉर्ड 61 फीसदी मतदान के मुकाबले इस बार के विधानसभा चुनाव में 50 फीसदी ही मतदान हुआ।
चौथे चरण के मतदान के संपन्न होने के साथ ही 87 सदस्यीय विधानसभा के 67 विधानभा क्षेत्रों में मतदान संपन्न हो गया। अब शेष 20 सीटों पर पांचवें चरण में आगामी 20 दिसंबर को मतदान होगा। मतगणना 23 दिसंबर को होगी।
नरूला ने कहा कि साम्बा जिले में 80.10 फीसदी मतदान हुआ, जबकि साल 2008 में 77.90 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि साम्बा जिले की विजयपुर सीट पर सबसे अधिक 81.17 फीसदी मतदान और श्रीनगर की हब्बाकादल सीट पर सबसे कम 21.01 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
श्रीनगर में सोनवार सीट पर 44.17 फीसदी मतदान हुआ। इस सीट से मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला चुनाव लड़ रहे हैं।
भाजपा उम्मीदवार हिना भट्ट की ओर एक मतदान अधिकारी को कथित तौर पर थप्पड़ मारे जाने की घटना को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी से कहा है कि वह मामले की जांच करें और रिपोर्ट सौंपें।
नरूला ने बताया कि मतदान केंद्र के भीतर एक मतदाता की कथित तौर पर पिटाई के मामले जावेद अहमद कादरी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं