बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन ने 110 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं एनडीए ने 125 सीटों पर जीत दर्ज की है. आरजेडी ने कई सीटों पर अपने प्रत्याशियों की जीत का दावा किया है और चुनाव अधिकारियों पर कम मार्जन वाली सीटों पर गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं.
मौजूदा नीतीश कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है, जिसमें विधान सभा भंग करने पर मुहर लगाई जाएगी. मुख्यमंत्री अब दीवाली बाद राज्यपाल से नई सरकार के गठन पर मुलाकात करेंगे.
Bihar Election Results 2020:चुनाव आयोग के सूत्रों ने कहा कि विपक्ष की ओर से लगाए गए आरोप तथ्यों पर आधारित नहीं हैं. वोटों की गिनती पूरी तरह से पारदर्शिता के साथ और सभी राजनीतिक पार्टियों के सामने की गई. सूत्रों ने कहा कि राउंड दर राउंड काउंटिंग रिपोर्ट लगातार राजनीतिक पार्टियों को दी गई और उस समय किसी की भी ओर से आरोप नहीं लगाया गया.
NDA के साथ मिलकर इन चुनावों में चार सीटें जीतने वाले हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार की कैबिनेट में शामिल होने की संभावना से इनकार कर दिया है.
नीतीश कुमार ने इस बात से भी इनकार किया है कि कोरोनावायरस लॉकडाउन के दौरान उनकी चुप्पी की वजह से उनके और उनकी पार्टी जेडीयू के खिलाफ सार्वजनिक तौर पर कोई रोष या असंतोष था.
तीसरे चरण के चुनाव से पहले पूर्णिया में जेडीयू के एक उम्मीदवार के लिए की गई अपनी आखिरी रैली में नीतीश कुमार ने भाषण के अंत में कहा था, 'चुनाव का आखिरी दिन है. इसके बाद चुनाव खत्म हो जाएंगे और यह मेरा आखिरी चुनाव है. अंत भला तो सब भला.'
नीतीश ने चिराग पासवान को लेकर कोई भी फैसला बीजेपी (BJP) पर छोड़ दिया है. बिहार के सीएम ने कहा कि बीजेपी को उन लोगों के भविष्य के बारे में फैसला करना चाहिए जो वोट काटने का काम करते हैं. यह पूछे जाने पर कि मुख्यमंत्री कौन होगा, नीतीश ने कहा-इस बारे में एनडीए फैसला करेगा.
यादव ने अयोध्या से आये किसानों की जमीन का कम मुआवजा मिलने पर कहा कि सरकार को चाहिए कि वह इन्हें उचित मुआवजा दे, जब हमारी सरकार में एक्सप्रेस- वे बनाया गया था तो हमने किसानों को उचित मुआवजा दिया था और किसी को भी इस मुआवजे से शिकायत नहीं थी .
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी तमाम दलों के नेताओं का व्यक्तिगत तौर पर आभार जताया है और उम्मीद जाहिर की है कि बिहार और देश के दूसरे हिस्सों में मिल कर जनसरोकारों की लड़ाई लड़ेंगे.
तेजस्वी इन चुनावों में जीत तो हासिल नहीं कर सके लेकिन उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. तेजस्वी ने पत्रकारों से कहा कि चाहे मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कोई भी बैठे, असली विजेता वहीं हैं और जनादेश उनके पक्ष में आया है.
Bihar Assembly Election Results: इस साल राष्ट्रव्यापी तालाबंदी से फंसे प्रवासी मजदूरों की मदद करने पर नायक के रूप में सम्मानित किए गए अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने बुधवार को बिहार विधानसभा चुनावों के परिणामों को लेकर कहा कि बिहार के लोगों ने जरूर कुछ देखा होगा कि सरकार ने उनके लिए क्या किया है. उन्होंने कहा, "लोगों को कुछ सही दिखाई दे रहा है. भारत में लोगों को बहुत उम्मीदें हैं और वे कभी-कभी आपको दूसरा मौका या तीसरा मौका देते हैं. वे चाहते हैं कि उनका जीवन बेहतर स्थिति में आए." बिहार के चुनाव परिणाम बुधवार की सुबह घोषित किए गए.
बिहार में मात्र 0.2 वोटों के अंतर से नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए, तेजस्वी यादव के अगुवाई में लड़ रहे महागठबंधन को 15 सीटों के अंतर से पराजित कर एक बार फिर सरकार बनाएगी. नीतीश बिहार की राजनीति में पहले मुख्यमंत्री हैं जिनके नाम और चेहरे पर जनता ने चार बार लगातार जनादेश दिया है.
बिहार में कांग्रेस ने 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था लेकिन केवल 19 सीट किसी तरह जीत पाई, यह आरजेडी की ओर से लड़ी 144 और इसमें से जीती 75 सीटों के एकदम विपरीत है. यहां तक कि गठजोड़ का हिस्सा रही CPI-ML ने भी 19 सीटों पर उतरते हुए 12 सीटों पर सफलता हासिल कर ली. कांग्रेस के इस प्रदर्शन ने उसे स्ट्राइक रेट के मामले में 'फिसड्डी' साबित किया.
Bihar Elections Result: शिवानंद तिवारी ने कहा कि नीतीश ने बिहार कीजीत के लिए प्रधानमंत्री जी का आभार जता दिया. लगता है बहुत सोचने-समझने के बाद उनको लगा कि ज़्यादा नख़रा दिखाने पर कुर्सी ख़तरे में पड़ जाएगी. इसीलिए आत्मसम्मान वग़ैरह जैसी बेमतलब की बातें छोड़कर उन्होंने कुर्सी बचाने में ही भलाई समझी.
Bihar Elections Result :सीएम नीतीश ने ट्वीट किया, ''जनता मालिक है. उन्होंने NDA को जो बहुमत प्रदान किया, उसके लिए जनता-जनार्दन को नमन है. मैं पीएम @narendramodi जी को उनसे मिल रहे सहयोग के लिए धन्यवाद करता हूं.''
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम ने लिखा, 'भाजपा/संघ अमरबेल के समान हैं, जिस पेड़ पर लिपट जाती है वह पेड़ सूख जाता है और वह पनप जाती है. नीतीश जी, लालू जी ने आपके साथ संघर्ष किया है आंदोलनों मे जेल गए है भाजपा/संघ की विचारधारा को छोड़कर तेजस्वी को आशीर्वाद दे दीजिए. इस “अमरबेल” रूपी भाजपा/संघ को बिहार में मत पनपाओ.'
Bihar Assembly Results 2020: बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों के परिणाम बुधवार को तड़के चार बजे के बाद घोषित हो गए. इस चुनाव में नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (NDA) को साफ बहुमत मिल चुका है. इस बार के विधानसभा चुनाव में कई राजनेताओं के द्वारा अपने पुत्रों को मैदान में उतारा गया था. कांग्रेस, राजद, बीजेपी सहित लगभग सभी दलों से नेताओं के पुत्र मैदान में थे.
संजय राउत ने कहा कि भले ही तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नहीं बन पाए, लेकिन वह ‘मैन ऑफ द मैच’ बनकर उभरे हैं.उन्होंने कहा, "बिहार विधानसभा चुनाव ने तेजस्वी जैसा एक बड़ा चेहरा दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा नेताओं को तेजस्वी को मुकाबले को कड़ा बनाने के लिए बधाई देनी चाहिए. अगले लोकसभा चुनाव में तेजस्वी की महत्वपूर्ण भूमिका होगी."
भूपेंद्र यादव ने कहा, ‘‘सामाजिक समीकरणों के हिसाब से हमारा गठबंधन मजबूत स्थिति में था और NDA सरकार ने समूचे राज्य में विकास कार्य किए थे. लेकिन लगातार झूठ बोलकर लोजपा ने भ्रम फैलाया और इससे पहले चरण में भाजपा-जद(यू) को नुकसान हुआ.’
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के साथ मिलकर बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ने के मैदान में अकेले उतरी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) को करारी हार मिली है और उसे सिर्फ एक सीट से ही संतोष करना पड़ा है.