Zara Hatke | Written by: शालिनी सेंगर |मंगलवार नवम्बर 28, 2023 06:00 PM IST सोशल मीडिया पर एक स्कूल का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चे क्लास रूम में ही सोते नजर आ रहे हैं. खास बात यह है कि, बच्चों को पावर नैप लेने के लिए चादर और तकिया भी दिया जाता है.