उल्टा पड़ा Ghibli ट्रेंड, 2 की जगह दिखे 3 हाथ, यूजर ने लिखा- 'ChatGPT-तुमसे न हो पाएगा...'
Byline Shikha Sharma
2/04/2025 इंटरनेट ने अपना लेटेस्ट जुनून खोज लिया है: Ghibli ट्रेंड.
Image Credit: Instagram
OpenAI के लेटेस्ट इमेज-जनरेशन टूल Ghibli की बदौलत, मशहूर हस्तियों और राजनेताओं सहित सोशल मीडिया यूजर्स अपनी तस्वीरों को एनिमेशन में बदल रहे हैं.
X/@sama
हालांकि, एक महिला के लिए, इस ट्रेंड ने अचानक नया मोड़ तब लिया, जब ChatGPT ने उसे तीसरा हाथ दे दिया.
Instagram/@armaan__malik9/
Heading 3
जी हां, आपने सही सुना, दरअसल महिला ने एक तस्वीर अपलोड की, जिसमें वह कैफ़े में बैठी थी और उसका चेहरा दोनों हाथों पर टिका हुआ था.
Instagram/@drsnigdhasharma/
महिला ने इस तस्वीर को Ghibli में तब्दील करने के लिए कहा, तो फोटो में अचानक तीसरा हाथ दिखाई देने लगा, जो एक आइसक्रीम कोन पकड़े हुए था.
Instagram/@drsnigdhasharma/
AI ने सेटिंग भी बदल दी. कैफ़े के बजाय, वह अब एक खुले मैदान में बैठी थी, जिसमें आइसक्रीम शॉप नजर आ रही थी.
Instagram/@drsnigdhasharma/
उसने इंस्टाग्राम पर इस गलती को कैप्शन के साथ पोस्ट किया, "ChatGPT-तुमसे न हो पाएगा.."
Instagram/@drsnigdhasharma/
महिला की इस तस्वीर पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं, इस पोस्ट को अब तक 161 लाइक मिल चुके हैं.
Instagram/@drsnigdhasharma/
और देखें
ये है April Fool day की कहानी
सिर्फ 8 दिन में मिर्च के पौधे की ग्रोथ कैसे बढ़ाएं?
ठंडे पानी के लिए नहीं होगी फ्रिज की जरूरत, जानिए पानी को नेचुरली ठंडा रखने के टिप्स
नए जैसा हो जाएगा आपके किचन का पुराना exhaust fan, ऐसे दूर करें इसकी चिपचिपाहट
Click Here