Byline: Shikha Sharma

15/01/2025

16 जनवरी को लेकर The Simpsons ने की ये भविष्‍यवाणी! अगर हो गए सच तो...

Image credit: The X/Simpsons

फेमस टीवी शो  The Simpsons अपनी भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता है, जिसके चलते यह अक्सर ऑनलाइन चर्चाओं का केंद्र बनता रहा है.

Image credit: Unsplash

स्मार्टवॉच जैसी तकनीकी प्रगति से लेकर कोविड महामारी जैसी वैश्विक घटनाओं तक, शो कई बार असल जीवन की घटनाओं का पूर्वानुमान करता नजर आया है. 

Image credit: iStock

ऐसे में अब सोशल मीडिया पर कुछ क्लिप्स शेयर किए जा रहे हैं, जिनमें कहा गया है कि  The Simpsons के अनुसार,16 जनवरी को विश्‍व में इंटरनेट ठप हो जाएगा. 

Instagram/@shivammalik09/reels/

सोशल मीडिया पर एक एडिट वीडियो सामने आ रहा है जो दावा करता है कि यह The Simpsons के एक एपिसोड का हिस्सा है.

Instagram/@shivammalik09/reels/

कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और कंटेंट क्रिएटर्स ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए बात के बारे में बताया है. 

Instagram/@ankurnandanofficial

उनका कहना है कि यह विचित्र घटना The Simpsons के एक एपिसोड में दिखाई गई थी और उन्हें लगता है कि यह सच होने वाली है.

Instagram/@shivammalik09/reels/

हालांकि कहा जा रहा है कि यह वीडियो पूरी तरह से एडिटिड है. 'द सिम्पसन्स' ने ऐसी कोई भविष्यवाणी नहीं की है.

और देखें

बिना काटे इन तरीकों से करें मीठे-फ्रेश अमरूद की पहचान, नहीं निकलेंगे कीड़े

शरीर पर भस्म और हाथों में तलवार, देखें नागा साधुओं की अद्भुत तस्वीरें

15 जनवरी : 1934 में भारत और नेपाल में आज ही के दिन भूकंप ने मचाई थी तबाही

महाकुंभ के IIT बाबा, जानिए इनकी कहानी

Click Here