Emotional Viral Video : सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शिक्षक बताते हैं कि वे हर दिन लगभग 100 किलोमीटर का सफर तय कर स्कूल पहुंचते हैं. वीडियो इंस्टाग्राम पर madhavsingh005 नाम के यूजर ने शेयर किया है, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं. जब उनसे पूछा गया कि वे घर के पास ट्रांसफर क्यों नहीं करवा लेते, तो उनका जवाब बड़ा सादा लेकिन असरदार था, 'बच्चों का प्यार मुझे यहां खींच लाता है.'
स्कूल गेट पर इंतजार करता इश्क-ए-तालीम (Bihar teacher 100 km journey)
वीडियो में जैसे ही शिक्षक अपनी कार से स्कूल कैंपस में दाखिल होते हैं, बच्चे दौड़ते हुए उनकी ओर आते हैं. कोई गले लगता है, कोई मुस्कुरा कर 'हैप्पी बर्थडे सर' कहता है. माना जा रहा है कि वीडियो शूट के दिन शिक्षक का जन्मदिन था. बच्चों की आंखों की चमक और शिक्षक की नम आंखें इस रिश्ते की गहराई बयान कर देती हैं.
थकान वहीं उतर जाती है, जहां मोहब्बत मिलती है (emotional teacher student bond)
शिक्षक कहते हैं कि सफर की थकान उसी पल खत्म हो जाती है, जब बच्चे उन्हें देखकर दौड़ते हैं. यह सिर्फ नौकरी नहीं, बल्कि इबादत है. शिक्षा विशेषज्ञ मानते हैं कि ऐसे शिक्षक ही बच्चों के व्यक्तित्व को गढ़ते हैं और यही वजह है कि यह वीडियो लोगों के दिल को छू रहा है.
सोशल मीडिया पर क्यों हो रही है तारीफ (dedication of teacher)
यूजर्स इस वीडियो को देखकर शिक्षक के dedication, commitment और emotional bonding को सलाम कर रहे हैं. यह वायरल वीडियो बतलाता है कि जब शिक्षक दिल से पढ़ाते हैं, तो दूरी, थकान और मुश्किलें खुद-ब-खुद छोटी हो जाती हैं.
ये भी पढ़ें:- जोमैटो CEO दीपिंदर गोयल ने कनपटी पर लगाया था ये डिवाइस, अब AIIMS के डॉक्टर क्यों बोले इसे बकवास
ये भी पढ़ें:- दिव्यांग बच्चे के इलाज के पैसे दे रही थी मां, डॉक्टर ने अपने काम से जीता सबका दिल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं