ले बेटा, दिल न दिया... कर्तव्य पथ पर जवानों ने गाया कृष का गाना, गणतंत्र दिवस परेड से पहले VIDEO वायरल

  • 1:21
  • प्रकाशित: जनवरी 21, 2026

दिल्ली के कर्तव्य पथ पर इन दिनों गणतंत्र दिवस 2026 की परेड की अंतिम तैयारियां पूरे जोरों पर हैं. कड़ाके की ठंड और कोहरे के बावजूद भारतीय सेना, अर्धसैनिक बलों और अन्य टुकड़ियों के जवान हर सुबह अपनी सख़्त ड्रिल, मार्च पास्ट और फॉर्मेशन का अभ्यास कर रहे हैं. इसी रिहर्सल के बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने देशभर में गर्माहट और खुशी भर दी है.

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में जवान परेड की वर्दी में एक घेरा बनाकर पूरे जोश और मस्ती के साथ गाना गाते दिखाई दे रहे हैं. सफेद ड्रेस में नज़र आ रहे ये बहादुर सैनिक कुमाऊं रेजिमेंट के हैं. वे ताल मिलाते हुए मशहूर ट्रेंडिंग गाना ‘ले बेटा दिल न दिया… दिल न लिया… तो बोलो ना क्या किया…’ गा रहे हैं.

वीडियो में जवानों के चेहरे पर जिस आत्मविश्वास और सहजता की झलक दिखती है, उसने लोगों का दिल जीत लिया है. ठंड में भी उनकी ऊर्जा और उत्साह पूरे माहौल को जीवंत कर देता है. कुछ ही दिनों बाद यही जवान कर्तव्य पथ पर राष्ट्रपति के सामने परेड करते हुए सलामी देंगे, लेकिन उससे पहले इस हल्के-फुल्के अंदाज़ में उनका यह रूप देखना लोगों को बेहद पसंद आ रहा है.

इस वीडियो को देशभर में लोग बड़े प्यार से शेयर कर रहे हैं और भारतीय सेना के जज़्बे को सलाम कर रहे हैं. कड़ी ट्रेनिंग और सख़्त अनुशासन के बीच ऐसा उमंग भरा पल दिखा कर जवानों ने न सिर्फ ठंड को मात दी है बल्कि पूरे देश का दिल भी जीत लिया है.