विज्ञापन

साल 2055 में फंस गया ये टाइम ट्रैवलर, पेरिस में अचानक गायब हो गए लोग, रहस्यमयी VIDEO से हर कोई दंग

सोचिए...पेरिस का लौवर म्यूजियम...बिना भीड़, बिना गार्ड, बिल्कुल सुनसान. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक रहस्यमयी वीडियो ने लोगों को यही सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या वाकई कोई शख्स 2055 से आया है या फिर ये AI का कमाल है.

साल 2055 में फंस गया ये टाइम ट्रैवलर, पेरिस में अचानक गायब हो गए लोग, रहस्यमयी VIDEO से हर कोई दंग
बंदे ने किया दावा- टाइम ट्रैवलर कर रहा था...अब 2055 में फंस गया, पेरिस वीडियो को लेकर छिड़ रही है बहस

Stuck In 2055 : TikTok पर एक अनजान क्रिएटर दावा कर रहा है कि वह साल 2055 के फ्रांस में अकेला फंसा हुआ है. उसके वीडियो में लौवर म्यूजियम, अस्पताल, रेलवे स्टेशन और पेरिस की मशहूर जगहें पूरी तरह खाली नजर आती हैं. न कोई टूरिस्ट, न स्टाफ, बस वह अकेला कैमरे के साथ घूमता दिखता है. यही वीडियो सोशल मीडिया वायरल वीडियो ट्रेंड में छा गया है. इस कहानी को और दिलचस्प बनाता है इसका इंटरएक्टिव अंदाज. लोग कमेंट में बताते हैं कि उसे कहां जाना चाहिए और अगला वीडियो वहीं से आता है. कंटेंट क्रिएटर बो ग्रांट ने भी इस ट्रेंड पर वीडियो बनाकर कहा कि हजारों लोगों से भरा रहने वाला लौवर पूरी तरह खाली दिखाना लोगों को हैरान कर रहा है.

PlayStation 7 और शक की सुई (PlayStation 7 raises suspicion)

कुछ वीडियो में PlayStation 7 जैसे फ्यूचर प्रोडक्ट भी नजर आते हैं. यहीं से AI वीडियो, VR कंटेंट और 3D एडिटिंग की चर्चा शुरू हो जाती है. यूजर्स पूछ रहे हैं कि बिजली कौन चला रहा है, जगहें इतनी साफ कैसे हैं और अगर दुनिया खाली है तो वह सफर कैसे कर रहा है. कई लोगों का मानना है कि ये AI world building experiment है. कुछ इसे VR गेम फुटेज बता रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि वीडियो COVID लॉकडाउन के दौरान शूट किए गए और बाद में एडिट हुए हैं. दिलचस्प बात ये भी है कि पुराने कैप्शन में इसे fake situation कहा गया है.

2055 isn't looking promising, according to a man who claims to be stuck there.
byu/K1nd_1 inHighStrangeness

यूजर्स की मांग पर बनते हैं वीडियो (Videos made on viewers requests)

टाइमलाइन से किसी ने मूल अकाउंट को खोज निकाला और 17 अक्टूबर 2022 को पोस्ट किया गया पहला वीडियो पाया. उन्होंने लिखा, 'मुझे नहीं पता कि उस समय एआई वीडियो कितना अच्छा था, लेकिन...बाप रे.' यह वाकई खास है. 2022 में, एआई इमेज जनरेशन अभी बेहतर हो ही रहा था, लेकिन 2025 तक, तकनीक में जबरदस्त सुधार हुआ, जिससे यथार्थवादी डीपफेक वीडियो बनाना कहीं अधिक आसान हो गया.

ये भी पढ़ें:- नाली के नीचे दफन था पुराना राज, सीवर की सफाई में मिला 500 साल पुराना इतिहास

ये भी पढ़ें:- कंपनी के लायक नहीं, इसलिए निकाल दिया...HR का फोन आते ही टूट गया शख्स

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com