Reported by मुकेश सिंह सेंगर, सौरभ शुक्ला, Edited by अंजलि कर्मकार, हरियाणा के नूंह में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद (VHP) की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान भड़की हिंसा में अब तक 6 लोगों की जान जा चुकी है. हिंसा के बाद से नूंह समेत गुरुग्राम, पलवल, फरीदाबाद जिले में तनाव का माहौल है. पुलिस ने हिंसा के सिलसिले में कुल 116 लोगों को गिरफ्तार किया है. केंद्रीय सुरक्षा बलों की 20 कंपनियां और हरियाणा पुलिस की टुकड़ियां लगातार शांति बहाली का प्रयास कर इलाके में फ्लैग मार्च कर रही हैं. इस हिंसा के खिलाफ वीएचपी दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में भी रैलियां निकाल रही है. इसलिए दिल्ली में अलर्ट जारी कर दिया गया है. इस बीच हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हिंसा में जो भी नुकसान हुआ है, वह दंगाइयों से ही वसूला जाएगा. सीएम ने दंगा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है.