विज्ञापन

WEF 2026: दावोस में आज CM मोहन मोहन यादव करेंगे MoU; इन सेक्टर्स में होगी निवेश की बात

WEF 2026: अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ यादव का दावोस दौरा मध्यप्रदेश को वैश्विक निवेश मानचित्र पर अग्रणी स्थान दिलाने, अंतर्राष्ट्रीय साझेदारी को सुदृढ़ करने और राज्य में बड़े पैमाने पर निवेश एवं रोजगार सृजन के नये अवसर खोलने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा.

WEF 2026: दावोस में आज CM मोहन मोहन यादव करेंगे MoU; इन सेक्टर्स में होगी निवेश की बात
WEF 2026: दावोस में आज CM मोहन मोहन यादव करेंगे MoU; इन सेक्टर्स में होगी निवेश की बात

World Economic Forum 2026 Davos: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) बुधवार को दावोस विजिट के दौरान वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम (WEF 2026) के वैश्विक मंच पर प्रदेश की निवेश, नीति और उपलब्ध निवेश अवसरों को साझा करेंगे. साथ ही औद्योगिक निवेश, उन्नत तकनीक, पर्यटन, स्वास्थ्य, लॉजिस्टिक्स, ऊर्जा और रक्षा उत्पादन जैसे प्राथमिक क्षेत्रों में राज्य की तैयारियों, नीतिगत स्पष्टता और दीर्घकालिक विकास के विजन की विस्तार से जानकारी देंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव की उपस्थिति में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण सेक्टर्स में अंतर्राष्ट्रीय कम्पनियों के साथ एमओयू होंगे.

इन सेक्टर्स पर होगी निवेश की बात

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र से जुड़े उच्च स्तरीय संवादों में सहभागिता करेंगे, जिनमें यूटिलिटी-स्केल ऊर्जा संक्रमण, निवेश जोखिम न्यूनीकरण और उप-राष्ट्रीय सरकारों की भूमिका पर केंद्रित सत्र शामिल हैं. इन संवादों के माध्यम से राज्य में ग्रीन एनर्जी परियोजनाओं, निजी निवेश को प्रोत्साहन और ऊर्जा सुरक्षा से जुड़े मध्यप्रदेश मॉडल को वैश्विक निवेशकों और नीति-निर्माताओं के समक्ष रखा जाएगा.

पर्यटन क्षेत्र में भी मध्यप्रदेश की उभरती संभावनाओं को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत किया जाएगा. ‘री-इमैजिनिंग टूरिज्म एट स्केल' विषयक विशेष सत्र में संस्कृति, विरासत, नवाचार और कनेक्टिविटी के समन्वय से पर्यटन को आर्थिक विकास और रोजगार सृजन के सशक्त माध्यम के रूप में आगे बढ़ाने की रणनीति पर अंतर्राष्ट्रीय हॉस्पिटैलिटी, एविएशन, टूरिज्म फोरम और क्रिएटिव इंडस्ट्री से जुड़े वैश्विक प्रतिनिधियों के साथ संवाद होगा.

ऊर्जा, मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस, हेल्थकेयर, एफएमसीजी, एविएशन और उभरती तकनीकों से जुड़े वैश्विक उद्योग नेतृत्व के साथ लक्षित वन-टू-वन बैठकें होंगी. इन बैठकों का उद्देश्य मध्यप्रदेश में निवेश के ठोस अवसरों, दीर्घकालिक औद्योगिक सहयोग और रोजगार सृजन की संभावनाओं को आगे बढ़ाना है. इसके साथ ही ‘इन्वेस्ट इन इंडिया: मध्यप्रदेश– ए स्ट्रेटेजिक इन्वेस्टमेंट हब' सत्र के माध्यम से राज्य की औद्योगिक क्षमता, इंफ्रॉस्ट्रक्चर रेडीनेस और सेक्टर-फोकस्ड नीतियों को वैश्विक निवेशकों के समक्ष रखा जाएगा.

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव औपचारिक सत्रों के साथ संवाद, उद्योग जगत के साथ राउंड टेबल चर्चाएं, नेटवर्किंग मीटिंग और वैश्विक राजनीतिक प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे. समग्र रूप से दावोस का दौरा मध्यप्रदेश को निवेश, तकनीक और वैश्विक सहयोग के माध्यम से भविष्य की अर्थव्यवस्था के अनुरूप तैयार करने की दिशा में निर्णायक पहल सिद्ध होगा.

यह भी पढ़ें : World Economic Forum 2026: दावोस से CM मोहन लाएंगे निवेश; अदाणी ग्रुप समेत इन देशों से MoU का एजेंडा

यह भी पढ़ें : WEF-2026: गूगल MP में करेगा IT व डाटा सेंटर में इन्वेस्ट; Gemini AI का शिक्षा और कृषि में उपयोग

यह भी पढ़ें : MP के डिंडौरी ने रचा इतिहास; एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और India Book of Records में ऐसे बनाई जगह

यह भी पढ़ें : Republic Day Parade 2026: कर्तव्य पथ में लोकमाता अहिल्या बाई की गौरव गाथा; गणतंत्र दिवस पर ये है झांकी की थीम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com