विज्ञापन

हिमाचल के बैजनाथ मंदिर में अखरोट बरसात, प्रसाद लेने उमड़ी भीड़...कैसे शुरू हुई आस्था से जुड़ी अनोखी परंपरा

बैकुंठ चौदस पर प्राचीन बैजनाथ मंदिर परिसर पूरी तरह से शिव भक्तों से भर जाता है. पुजारी अखरोटों की बारिश करते हैं और भक्त जान इसे शिव प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं.

हिमाचल के बैजनाथ मंदिर में अखरोट बरसात, प्रसाद लेने उमड़ी भीड़...कैसे शुरू हुई आस्था से जुड़ी अनोखी परंपरा
  • हिमाचल के कांगड़ा जिले के बैजनाथ मंदिर में बैकुंठ चौदस पर अखरोट बरसात की परंपरा कई वर्षों से निभाई जा रही है
  • पुजारियों द्वारा संध्याकालीन आरती के बाद मंदिर की छत से हजारों अखरोट भक्तों को प्रसाद स्वरूप फेंके जाते हैं
  • शंखासुर दैत्य को हराने के उपलक्ष्य में भगवान विष्णु और देवताओं की विजय का उत्सव अखरोट बरसात से मनाया जाता है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कांगड़ा:

हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के ऐतिहासिक शिव मंदिर बैजनाथ में बैकुंठ चौदस के मौके पर अखरोट बरसात का आयोजन किया गया. इस मौके पर मंदिर के पुजारियों ने संध्याकालीन आरती के बाद बैजनाथ शिव मंदिर की छत से हजारों की संख्या में अखरोटों की बौछार की. यहां कई सालों से बैकुंठ चतुर्थी के मौके पर अखरोट बरसात की इस परंपरा को निभाया जा रहा है. ‌इसको लेकर कोई ऐतिहासिक प्रमाण नहीं है कि यह परंपरा कब और क्यों शुरू की गई थी.

Latest and Breaking News on NDTV

कैसे शुरू हुई पंरपरा की शुरुआत

मंदिर पुजारियों का कहना है कि इस परंपरा को काफी साल पहले बैकुंठ चतुर्थी के मौके पर काफी सूक्ष्म पूजा के साथ शुरू किया गया था. जो आज विशाल रूप ले चुकी है. मंदिर के पुजारियों द्वारा छत से फेंके जा रहे अखरोटों को प्रसाद के रूप में ग्रहण करने के लिए मंदिर परिसर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु जमा थे. पौराणिक कथा अनुसार शंखासुर नाम के दैत्य ने इंद्र के सिंहासन पर कब्जा कर लिया था और सारे देवता गुफा में रहने के लिए मजबूर हो गए थे. राज करते समय शंखासुर को लगा कि उसे देवताओं का सब कुछ छीन लिया, लेकिन देवता अभी भी बलशाली हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

बीज मंत्र से जुड़ा पौराणिक

शंखासुर को लगा कि देवताओं की सारी शक्ति उनके बीज मंत्र में है. इसलिए उसने बीज मंत्र को चुराने की ठान ली. ऐसे में देवता समस्या के समाधान के लिए भगवान ब्रह्मा से फरियाद करने लगे. ब्रह्मा ने देवताओं के साथ छह माह से सो रहे भगवान विषणु को उठाया और देवताओं की सहायता करने के लिए कहा. भगवान विष्णु ने मत्स्य रूप धारण कर समुंद्र में वेदों के बीज मंत्रों की रक्षा की. शंखासुर राक्षस का वध करके देवताओं को उनका राजपाठ वापस दिलवाया. इसी खुशी में शिव मंदिर बैजनाथ में अखरोट की बारिश की जाती है.

Latest and Breaking News on NDTV

अखरोट की बारिश का महत्व

यह बारिश का सिलसिला काफी सालों से चल रहा है, पहले सिर्फ दो किलो अखरोट मंदिर में लोगों को वितरित किए जाते थे. अब बैकुंठ चौदस पर मंदिर परिसर पूरी तरह से शिव भक्तों से भर जाता है. पुजारी अखरोटों की बारिश करते हैं और भक्त जान इसे शिव प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार बैकुंठ चतुर्दशी का पर्व हर वर्ष कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है. यह दिन अत्यंत शुभ और धार्मिक दृष्टि से विशेष माना जाता है, क्योंकि इस दिन भगवान विष्णु (हरि) और भगवान शिव (हर) दोनों की एक साथ पूजा-अर्चना की जाती है.

Latest and Breaking News on NDTV

बैकुंठ चतुर्दशी के क्या मायने

पौराणिक कथाओं के अनुसार, इसी दिन भगवान शिव ने स्वयं भगवान विष्णु से बैकुंठ धाम जाने का मार्ग प्राप्त किया था. तभी से इस तिथि को "बैकुंठ चतुर्दशी" कहा जाने लगा. ऐसा विश्वास है कि बैकुंठ चतुर्दशी के दिन विधि-विधानपूर्वक पूजा, व्रत, और दान करने से व्यक्ति के जीवन में सुख, समृद्धि, और मोक्ष की प्राप्ति होती है. इस दिन भगवान शिव और भगवान विष्णु दोनों की आराधना करने से सारे पाप नष्ट होते हैं .

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com