विज्ञापन

बदल रहा है मौसम, बढ़ रहा पॉल्‍यूशन, बच्‍चों की ताकत बढ़ाने के लिए क्‍या खिलाएं

Foods For Air Pollution: प्रदूषण का असर बच्चों की सेहत को बिगाड़ रहा है. प्रदूषण से बचने और बच्चों की ताकत को बढ़ाने के लिए इन फूड्स को जरूर करें डाइट में शामिल.

बदल रहा है मौसम, बढ़ रहा पॉल्‍यूशन, बच्‍चों की ताकत बढ़ाने के लिए क्‍या खिलाएं
Foods For Air Pollution: प्रदूषण से बचने के लिए क्या खाएं.

Foods For Air Pollution: दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है, जिससे सांसों पर संकट गहरा गया है. ठंड का मौसम आते ही प्रदूषण की समस्या देखी जाती है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से बढ़ते वायु प्रदूषण (Air Pollution In Delhi) के चलते सेहत को कई तरह की समस्याएं हो रही हैं. खराब एयर क्वालिटी (Poor Air Quality) से लोगों के स्वास्थ्य पर खासकर बच्चों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है. प्रदूषण में हवा जहरीली हो जाती है, जिसके चलते हमारे अंदर ऑक्सीजन की कमी होने लगती है, और हम बीमार पड़ने लगते हैं. बच्चों की इम्यूनिटी काफी कमजोर होती है जिसके चलते वो जल्दी-जल्दी बीमार पड़ जाते हैं. प्रदूषण से बचने और इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए बच्चों की डाइट में जरूर शामिल करें ये चीजें. 

बच्चों को प्रदूषण से बचाने के लिए क्या खिलाएं-  (What to add children diet to protect pollution) 

1. काली मिर्च-

काली मिर्च में विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं. प्रदूषण से बचाने और बच्चों की इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए काली मिर्च को जरूर डाइट में शामिल करें. इसे आप चाय में डालकर सेव कर सकते हैं. काली मिर्च पाउडर और शहद को मिलाकर सेवन करने से प्रदूषण के कारण सीने में जमा हुए कफ में आराम मिल सकता है. 

ये भी पढ़ें- Winter Special Ladoo: नस-नस में ताकत भर देगा है इस चीज से बना लड्डू, फटाफट नोट करें आसान रेसिपी 

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: Image credit: Unsplash

2. ड्राई फ्रूट्स-

बच्चों की डाइट में ड्राई फ्रूट्स को जरूर शामिल करें. क्योंकि काजू, बादाम, अखरोट और किशमिश में मौजूद गुण इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं.

3. हरी सब्जियां-

हरी सब्जियां, धनिया के पत्ते, चौलाई का साग, गोभी और शलजम में कई विटामिन पाए जाते हैं, जो वायु प्रदूषण से बचाने और बच्चों की इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मदद कर सकते हैं. 

4. खट्टे फल-

बच्चों की इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए और प्रदूषण से बचने के लिए आप रोजाना उनकी डाइट में खट्टे फलों को शामिल कर सकते हैं. क्योंकि संतरा, कीवी, नींबू में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो कमजोर इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मददगार है.

एनेस्थीसिया कैसे सुन्न कर देता है शरीर? क्यों लोग डरते हैं इससे, जानिए इससे जुड़े मिथ्स और फैक्ट्स...

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com