विज्ञापन
2 minutes ago

India vs New Zealand 1st ODI Match Live Cricket Score: वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड से मिले 301 के लक्ष्य का पीछा कर भारतीय टीम के लिए विराट कोहली ने अर्द्धशतक जड़ा है. कोहली ने इस दौरान सबसे तेज 28 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा. इसके साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में कुमार संगाकारा को पीछे छोड़ दिया है. कोहली और गिल की साझेदारी के दम पर भारत का स्कोर 150 पार है. इससे पहले, रोहित शर्मा 26 रन बनाकर लौटे. रोहित ने पारी के दौरान उन्होंने दो छक्के लगाए और ऐसा करते ही वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 650 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने. (Live Scorecard)

इससे पहले, न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 300 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 301 का लक्ष्य दिया. कीवी कप्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया, जिसे डेवोन कॉनवे और हेनरी निकोल्स की सलामी जोड़ी ने सही साबित किया और पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. लेकिन जब हर्षित ने इस साझेदारी को तोड़ा, तो उसके बाद न्यूजीलैंड के विकेट गिरते चलते गए. हालांकि, डेरेल मिशेल ने एक छोर संभाले रखा और छोटी-छोटी साझेदारियां कर न्यूजीलैंड का स्कोर 250 पार पहुंचाया. डेरेल मिशेल 47वें ओवर में आउट हुए और इसके बाद न्यूजीलैंड का 300 का आंकड़ा नहीं छू पाई. डेरेल मिशेल ने 71 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली, जबकि  हेनरी निकोल्स ने 62 और डेवोन कॉनवे ने 56 रन बनाए. भारत के लिए हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज को 2-2 सफलताएं मिलीं.

भारतीय प्लेइंग XI

रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

न्यूजीलैंड प्लेइंग XI

डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, ​​डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), ज़ैकरी फाउल्क्स, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन, आदित्य अशोक

Live Updates of India vs New Zealand, 1st ODI match, straight from Vadodara

India vs New Zealand Match Live Score: भारत को लगा दूसरा झटका

भारत को दूसरा झटका लगा. लेग स्पिनर ने अपना काम किया. गिल खुश नहीं है. इसके साथ ही दूसरे विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी टूटी. न्यूजीलैंड को इस विकेट की तलाश थी. ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद. शरीर से दूर खेल बैठे गिल. फिलिप्स ने कैच लपका. गिल 71 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हुए. 
26.3 ओवर: भारत 157/2

India vs New Zealand Match Live Score: 52 गेंद बाद आई बाउंड्री

शुभमन गिल ने बाउंड्री के सूखे को खत्म किया है. 52 गेंद बाद कोई बाउंड्री आई है. आखिरी ओवर से 7 रन आए हैं. रुकिए मैदान पर फीजियो आए हैं. शायद गिल को क्रैंप हैं या बैक स्पैम. मैच यहां रूक सकता है थोड़ी देर के लिए. दूसरी तरफ कोहली आक्रमक मूड में दिख रहे हैं. भारत का स्कोर 150 पार हुआ.
26.0 ओवर: भारत 152/1

India vs New Zealand Match Live Score: गिल का अर्द्धशतक

विराट कोहली के बाद शुभमन गिल ने भी अर्द्धशतक ठोक दिया है. हालांकि, उन्होंने 66 गेंदों में अर्द्धशतक जड़ा है. बीते 50 गेंदों से कोई बाउंड्री नहीं आई है. लेकिन इन दोनों ने दवाब नहीं बनने दिया है. बीते 10 ओवर में 57 रन आए हैं. आखिरी ओवर से 5 रन आए.
25.0 ओवर: भारत 145/1

India vs New Zealand Match Live Score: गिल अर्द्धशतक के करीब

India vs New Zealand Match Live Score: शुभमन गिल अर्द्धशतक के करीब हैं. भारत का स्कोर 150 के करीब. बीते 40 गेंदों से कोई बाउंड्री नहीं आई है, लेकिन दोनों ने स्ट्राइक इस तरह से रोटेट की है कि जरूरी रन रेट 6 के करीब बना हुआ है. भारत को अब 26 ओवर में जीत के लिए 161 रनों की जरूरत है. दोनों के बीच साझेदारी 100 की हो चुकी है. 

24.0 ओवर: भारत 140/1

India vs New Zealand Match Live Score: विराट कोहली ने ठोका अर्द्धशतक

विराट कोहली का अर्द्धशतक. उन्होंने 44 गेद ली हैं अपने अर्द्धशतक के लिए. कोहली धमाकेदार फॉर्म में चल रहे हैं और आज भी वो यही दिखा रहे हैं. भारत का स्कोर 150 के करीब है. टीम इंडिया को जीत के लिए अब 170 रनों की जरूरत है. आखिरी ओवर से 4 रन आए हैं. 
22.0 ओवर: भारत 131/1

India vs New Zealand Match Live Score: विराट कोहली ने छोड़ा संगाकारा को पीछे

India vs New Zealand Match Live Score: विराट कोहली ने कुमार संगाकारा को पीछे छोड़ दिया है और वो अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. संगाकारा ने अपने करियर में 28016 रन बनाए थे, जबकि कोहली के नाम अब 28017 रन हो गए हैं. आखिरी ओवर से 5 रन आए हैं. कोहली रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं. 
20.0 ओवर: भारत 122/1

India vs New Zealand Match Live Score: ड्रिंक्स फील्ड पर

ड्रिंक्स फील्ड पर है. आखिरी ओवर से 5 रन आए हैं. कोहली अपने अर्द्धशतक के करीब हैं, जबकि गिल मे भी शुरुआत में संभल कर खेलने के बाद गियर बदला है. दोनों के बीच 74 रनों की साझेदारी हो चुकी है वो भी सिर्फ 56 गेंदों पर. बीते 10 ओवर में 77 रन आए हैं. पावरप्ले में संभल कर खेलने के बाद भारत ने अच्छा काउंटर अटैक किया है. इस साझेदारी ने तेजी से चीजें बदली हैं. भारत का मौजूदा रन रेट  6.27 की है और जरूरी रन रेट 5.87 का है. 32 ओवर में भारत को जीत के लिए 188  रन की जरूरत है.
18.0 ओवर: भारत  113/1

India vs New Zealand Match Live Score: शुभमन गिल का शानदार छक्का

शुभमन गिल के बल्ले से शानदार छक्का आया है. गिल ने स्लॉप स्वीप खेलकर छह रन बटोरे. आखिरी ओवर से 9 रन आए हैं.

17.0 ओवर: भारत 108/1 

India vs New Zealand Match Live Score: 99 पर भारत

आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर  शुभमन गिल ने सीधे बल्ले से सामने की ओर चौका जड़ा है. शानदार शॉर्ट रहा. इस ओवर से 7 रन आए और इसके साथ ही भारत का स्कोर 99 हो गया है. कोहली अपने अर्द्धशतक से 14 रन दूर हैं. भारत को जीत के लिए 34 ओवर में 202 रन चाहिए. टीम इंडिया का रन रेट 6 से ऊपर का है और जरूरी रन रेट 6 के नीचे का आ गया है.

16.0 ओवर: भारत 99/1 

India vs New Zealand Match Live Score: 11 रन का ओवर

इस ओवर से 11 रन आए हैं. कोहली रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ओवर से कोई बाउंड्री नहीं आई है. कोहली तेजी से अपने अर्द्धधशतक की ओर बढ़ रहे हैं. कोहली जलवा दिखा रहे हैं. 
15.0 ओवर: भारत 92/1

India vs New Zealand Match Live Score: कोहली का प्रहार

पिछले ओवर की आखिरी गेंद पर लेग बाई का चौका आया है. गिल जहां 20 के स्कोर पर हैं, कोहली 28 के स्कोर पर खेल रहे हैं. कोहली तेजी में है. भारत का स्कोर 100 के करीब है. कोहली दिख रहे हैं कि वह क्यों सर्वश्रेष्ठ कहे जाते हैं. 
14.0 ओवर: भारत 81/1

India vs New Zealand Match Live Score: कोहली का प्रहार

जब से विराट कोहली आए हैं, भारत के रनों की गति बढ़ गई है. एक छोर से कोहली हैं और दूसरे छोर से शुभमन गिल. दोनों बल्लेबाज बाउंड्री लगाए जा रहे हैं. आखिरी ओवर से 16 रन आए हैं और उससे पहले ओवर से 8 रन आए हैं. भारत का स्कोर 100 के करीब है. टीम इंडिया का रन रेट बढ़कर 6 के करीब आ गया है.
13.0 ओवर: भारत 76/1

India vs New Zealand Match Live Score: कोहली का वर्ल्ड रिकॉर्ड

कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 28,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्हें यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 25 रन चाहिए थे. कोहली सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा के बाद यह आंकड़ा पार करने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं. कोहली ने 624 पारियों में यह कारनामा किया है. जबकि तेंदुलकर ने 644वीं पारी में और संगकारा ने 666वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया था.

IND vs NZ LIVE Score: भारत का स्कोर 50 पार

भारत का स्कोर 50 पार हो चुका है. ओवर की तीसरी गेंद पर कोहली ने सिंगल लिया था और भारत ने छुआ 50 का आंकड़ा. कोहली और गिल की कोशिश यहां पर साझेदारी की.
 
11.0 ओवर: भारत  52/1

IND vs NZ LIVE Score: विराट कोहली पर नजरें

विराट कोहली के अगर पिछले छह लिस्ट ए मैचों के स्कोर  को देखें तो उन्होंने तीन शतक जड़े हैं और तीन मौकों पर 50 से बड़ी पारी खेल चुके हैं. कोहली का बल्ला आग उगल रहा है. आज फिर उनसे बड़ी पारी की उम्मीद है. आखिरी ओवर में उन्होंने दो चौके जड़े हैं. पहले 10 ओवर में भारत ने 48 रन बटोरे हैं. भारत ने रोहित का विकेट गंवाया है. भारत का रन रेट 4.80 का है और उसे 6.32 के जरूरी रन रेट से रन बनाने हैं. भारत को जीत के लिए 40 ओवर में 253 रन चाहिए.
10.0 ओवर: भारत 48/1

IND vs NZ LIVE Score: रोहित शर्मा आउट

रोहित शर्मा सिर्फ 26 रन बनाकर पवेलियन लौट रहे हैं. किसी ना किसी को तो गियर बदलना ही था. रोहित बड़ा शॉर्ट खेलने गए थे. लेकिन कनेक्शन सही नहीं हुआ. जगह बनाकर मिडऑफ के ऊपर से मारने का प्रयास था. लेकिन कनेक्शन नहीं हुआ. मिड-ऑफ पर खड़े ब्रेसवेल ने पीछे दौड़ते हुए शानदार कैच लपका.
8.4 ओवर: भारत 39/1

IND vs NZ LIVE Score: बाल-बाल बचे शुभमन गिल

शुभमन गिल बाल-बाल बचे हैं. ग्लेन फिलिप्स ने कैच टपक गया है. यकीन मानिए यह कैच नहीं था. लेकिन फिलिप्स ने इस पोजिशन पर ऐसे कई कैच लपके हैं. कैच का प्रयास था. गेंद हाथ में आ भी गई थी. लेकिन आखिरी मौके पर छिटक गई. आखिरी ओवर से सिर्फ एक रन आया.
8.0 ओवर: भारत 36/0

IND vs NZ LIVE Score: रोहित ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

आखिरी ओवर से 12 रन आए हैं. रोहित ने ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का जड़ा और फिर पांचवीं गेंद पर चौका. इस छक्के के साथ ही रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 650 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. 
7.0 ओवर: भारत 35/0

IND vs NZ LIVE Score: रोहित के बल्ले से आया छक्का

ट्रेडमार्क हिटमैन शॉर्ट. रोहित ने शॉर्ट गेंद को पुल किया और स्क्वायर लेग की दिशा में छह रन बटोरे. इस छक्के के साथ ही फैंस अपने मैदान पर.
5.3 ओवर: भारत 22/0    

IND vs NZ LIVE Score: 5 ओवर 15 रन

5 ओवर हो चुके हैं और सिर्फ 15 रन आए हैं. भारत की अप्रोच बदली हुई सी है. यह भी ठीक है. दोनों बल्लेबाज पहले नजरें जमाना चाहेंगे. क्योंकि दोनों जब चाहे तब प्रहार कर सकते हैं. 
5.0 ओवर: भारत 15/0

IND vs NZ LIVE Score: सधी हुई बल्लेबाजी हो रही

अभी रोहित शर्मा और शुभमन गिल सधी हुई बल्लेबाजी कर रहे हैं. ओवर की पहली ही गेंद पर रोहित ने चौका जड़ा था, लेकिन फिर इसके बाद उन्होंने बाकी गेंद डॉट खेलीं. 
4.0 ओवर: 10/0

IND vs NZ LIVE Score: मेडन ओवर

काइल जेमिसन ने यह मेडन ओवर फेंका है. यह ओवर गिल ने डिफेंड किया. शुभमन गिल को बड़ी पारी चाहिए. ऐसे में वो अपना समय ले रहे हैं. 
3.0 ओवर: भारत 6/0

IND vs NZ LIVE Score: संभल कर खेले रहे गिल

शुभमन गिल दूसरे छोर से संभल कर खेल रहे हैं. उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद पर सिंगल लेकर स्ट्राइक रोहित को दी. दो ओवरों के बाद भारत का स्कोर 6 रन है. दोनों शुरुआती कुछ ओवरों में संभल कर खेलना चाहेंगे.
2.0 ओवर: भारत 6/0

IND vs NZ LIVE Score: रोहित ने साफ किया इंटेट

रोहित शर्मा ने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर दनदनाका हुआ चौका जड़ा और इसके साथ ही हिटमैन अपना इंटेट साफ कर चुके हैं. फैंस एक बार फिर बड़ी पारी की उम्मीद करेंगे.
1.0 ओवर: भारत 5/0

IND vs NZ LIVE Score: भारत ने शुरू किया लक्ष्य का पीछा

भारत ने लक्ष्य का पीछा करना शुरू कर दिया है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी क्रीज पर है. न्यूजीलैंड के लिए काइल जेमिसन गेंदबाजी की शुरुआत करने आ रहे हैं.

IND vs NZ LIVE Score: भारत की बैटिंग शुरू

 भारत ने शुरू किया 301 रनों का पीछा, रोहित और गिल क्रीज पर...न्यूजीलैंड के लिए जैमिसन पहला ओवर कर रहे हैं..देखते हैं कि गिल और रोहित मिलकर कैसी शुरुआत भारत को देते हैं.

IND vs NZ LIVE Score: भारत को मिला 301 का लक्ष्य

भारत को जीत के लिए 301 का लक्ष्य मिला है. डेब्यू कर रहे क्रिस्टियन क्लार्क ने बल्ला घुमाया और न्यूजीलैंड ने आखिरी ओवर में 14 रन बटोरे. जिस तरह से न्यूजीलैंड की शुरुआत हुई थी, उससे भारतीय टीम जरूर खुश होगी, कि उसने कीवी टीम को 300 पार नहीं पहुंचने दिया. अब रोहित और कोहली का इंतजार.
50.0 ओवर: न्यूजीलैंड 300/8

IND vs NZ LIVE Score: आखिरी ओवर

आखिरी ओवर लेकर प्रसिद्ध आएंगे. देखना होगा कि क्या न्यूजीलैंड 300 के आंकड़े को छू पाती है या नहीं. हर्षित ने अपने पिछले ओवर में 5 रन दिए हैं. भारत की पूरी कोशिश न्यूजीलैंड को 300 के अंदर रोकने की होगी.

49.0 ओवर: न्यूजीलैंड 286/8

IND vs NZ LIVE Score: डेरेल मिशेल आउट

प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत को बड़ी सफलता दिलाई. डेरेल मिशेल आउट हुए. शतक से चूक गए. मैच में यह बड़ा पल है. क्या न्यूजीलैंड अब 300 का आंकड़ा पार कर पाएगा? ओवर की पहली तीन गेंदों पर 14 रन बटोर चुके थे, और एक और बड़ा शॉर्ट खेलने का प्रयास था. प्रसिद्ध ने अपनी लेंथ बदली और उसका उन्हें फायदा हुआ. अंदर आती गेंद. मिशेल ने बल्ला घुमाया लेकिन चूक गए. सीधे पैड पर जाकर लगी. अंपायर ने उंगली उठाई. रिव्यू लिया गया. हॉकआइ पर तीन रेड है. मिशेल को जाना होगा. उन्होंने 71 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली और 5 चौके और तीन छक्कों के दम पर 84 रन बनाए.
47.4 ओवर: न्यूजीलैंड 281/8

IND vs NZ LIVE Score: 4,6,4..मिशेल का प्रहार

डेरेल मिशेल ने प्रहार किया है. वह जब तक क्रीज पर रहे, तब तक मानकर चलिए कि न्यूजीलैंड 300 का स्कोर पार कर सकता है. कप्तान ने गेंद प्रसिद्ध को थमाई थी, लेकिन उन्हें मार पड़ी है. क्या मिशेल अपना शतक पूरा कर पाएंगे.

IND vs NZ LIVE Score: 18 गेंद बाकी

अब 18 गेंद बाकी हैं. आखिरी ओवर से 7 रन आए हैं. मिशेल 70 के स्कोर पर खेल रहे हैं. वो शतक लगाते हैं तो यह मजेदार होगा. विकेट के लिहाज से शायद कप्तान गेंदबाजी में बदलाव करें. 
47.0 ओवर: न्यूजीलैंड 267/7

IND vs NZ LIVE Score: एक छोर से सिराज, दूसरे से हर्षित

अब एक छोर से सिराज हैं और दूसरे छोर से हर्षित राणा. आखिरी ओवर में इन्हीं दो पर जिम्मेदारी होगी. जब तक डेरेल मिशेल खेल रहे हैं, न्यूजीलैंड का स्कोरबोर्ड चलता रहेगा. आखिरी ओवर से 10 रन आए हैं. मिशेल क्या शतक लगा पाएंगे? अब 24 गेंद बची हैं.
46.0 ओवर: न्यूजीलैंड 260/7

IND vs NZ LIVE Score: न्यूजीलैंड के छुआ 250 का आंकड़ा

न्यूजीलैंड ने 250 का आंकड़ा तो छू लिया है. आखिरी ओवर से 9 रन आए हैं. अब 5 ओवर बाकी हैं. क्या न्यूजीलैंड 300 के आस-पास पहुंच पाएगी? यह इस पर अधिक निर्भर करेगा कि डेरेश मिशेल किस तरह से खेलते हैं. मिशेल 60 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत क्या उससे पहले न्यूजीलैंड को ऑल-आउट कर पाएगा?
45.0 ओवर: न्यूजीलैंड 250/7

IND vs NZ LIVE Score: ज़ैकरी फ़ॉक्स बोल्ड

भारत के लिए बैक-टू-बैक विकेट. ज़ैकरी फ़ॉक्स को बोल्ड किया. गुड लेंथ की गेंद, फ़ॉक्स डिफेंड करने गए. लेकिन उन्हें आगे होना था.  बल्ला बाहर निकाला और गेंद बल्ले से लगकर सीधे स्टंप पर जा लगी. सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए. न्यूजीलैंड के विकेट गिरने का सिलसिला जारी है.
43.3 ओवर: न्यूजीलैंड 239/7

IND vs NZ LIVE Score: रन आउट हुए माइकल ब्रेसवेल

हर्षित राणा का ओवर महंगा जा रहा था. ओवर से 11 रन आ चुके थे. लेकिन आखिरी गेंद पर एक डायरेक्ट थ्रो और माइकल ब्रेसवेल को पवेलियन जाना होगा. पहला रन आसानी से ले लिया था. लेकिन श्रेयस अय्यर के थ्रो ने भारत को सफलता दिलाई. माइकल ब्रेसवेल इस पोजिशन पर रन बनाते हैं. भारत को बड़ी सफलता मिली है.
42.6 ओवर: न्यूजीलैंड 237/6

IND vs NZ LIVE Score: भारत ने 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया है

भारत ने आग 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया है. अभी सिराज और हर्षित के 4-4 ओवर बाकी हैं, जबकि कुलदीप और जडेजा का 1-1, जबकि प्रसिद्ध ने अपना 7वां ओवर फेंक लिया है. कप्तान गिल ने आग गेंदबाजों का अच्छा इस्तेमाल किया है. देखना मजेदार होगा कि आखिरी के 8 ओवर में कप्तान किन गेंदबाजों के पास जाते हैं. प्रसिद्ध के आखिरी ओवर से 4 रन आए हैं. 

42.0 ओवर: न्यूजीलैंड 227/5

IND vs NZ LIVE Score: डेरेल मिशेल का अर्द्धशतक

डेरेल मिशेल का अर्द्धशतक हो गया है. 51 गेंदों में उन्होंने अपना पचासा पूरा किया. एक छोर से जैसे विकेट गिर रहे हैं, मिशेल ने दूसरा छोर संभाल रखा है. क्या मिशेल शतक बना पाएंगे? मिशेल ने बीते 10 वनडे में यह पांचवीं बार 50 या उससे अधिक का स्कोर किया है. न्यूजीलैंड धीरे-धीरे 250 के स्कोर की तरफ बढ़ता हुआ. 
41.0 ओवर: न्यूजीलैंड 223/5

IND vs NZ LIVE Score: आखिरी के 10 ओवर

अब आखिरी के 10 ओवर बचे हैं. देखना होगा कि न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कोई कमाल दिखा पाते हैं या नहीं. प्रसिद्ध के पिछले ओवर से 3 रन आए. क्या भारतीय गेंदबाज न्यूजीलैंड को 50 ओवर से पहले ही ऑल-आउट कर देंगे?

40.0 ओवर: न्यूजीलैंड 212/5

IND vs NZ LIVE Score: जडेजा का एक और महंगा ओवर

रवींद्र जडेजा के इस ओवर में 9 रन आए हैं. जडेजा बीते कुछ ओवरों में महंगे साबित हुए हैं. अभी दूसरे छोर से प्रसिद्ध कृष्णा हैं. ऐसे में भारत को यहां पर एक और विकेट की तलाश होगी. देखना होगा कि आखिरी के 11 ओवरों में न्यूजीलैंड कितने रन बटोर पाती है. क्या न्यूजीलैंड 300 का स्कोर पार कर पाएगी?

39.0 ओवर: न्यूजीलैंड 209/5

IND vs NZ LIVE Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 200 पार

डेरेल मिशेन ने रवींद्र जडेजा को मिड विकेट की दिशा में चौका जड़ा है. खराब गेंद और उसका फायदा उठाया. इस चौके के साथ ही न्यूजीलैंड का स्कोर 200 पार हुआ.

38.2 ओवर: न्यूजीलैंड 204/5

IND vs NZ LIVE Score: प्रसिद्ध आए विकेट लाए

प्रसिद्ध कृष्णा को अटैक पर लाया गया और उन्होंने विकेट निकालकर दिया. मिशेल हे को जाना होगा. न्यूजीलैंड ने बिना विकेट गंवाए 117 रन बनाए थे, उसके बाद 200 का आंकड़ा अभी पार नहीं किया है और उसकी आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. गेंद पड़ने के बाद अंदर आई. बल्लेबाज के डिफेंस को तोड़ा और सीधे स्टंप्स से टकराई. मिशेल हे 13 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए. 
37.3 ओवर: न्यूजीलैंड 198/5 

IND vs NZ LIVE Score: जडेजा का महंगा ओवर

रवींद्र जडेजा का महंगा ओवर. इस ओवर से 10 रन आए हैं. मिशेल हे ने ओवर में दो चौके जड़े हैं. भारतीय कप्तान यहां पर एक और विकेट की तलाश में होंगे.

37.0 ओवर: न्यूजीलैंड 196/4

IND vs NZ LIVE Score: 200 के करीब न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड का स्कोर 200 के करीब है. डेरेल मिशेल और मिशेल हे की जोड़ी की कोशिश यहां पर एक साझेदारी करने की होगी. दूसरी तरफ भारत को पांचवें विकेट की तलाश है. कुलदीप ने अपने आखिरी ओवर में सिर्फ 6 रन दिए हैं. 
 
36.0 ओवर: न्यूजीलैंड 186/4 

IND vs NZ LIVE Score: कुलदीप को मिली पहली सफलता

कुलदीप को पहली सफलता मिली है. ग्लेन फिलिप्स आउट हुए.  श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट कराया. फिलिप्स कुलदीप के झांसे में आ गए. फुलर गेंद थी. फिलिप्स को आगे बढ़कर मारने के लिए ललचाया. गेंद ने पड़ने के बाद कांट बदला. फिलिप्स ड्राइव के लिए गए. लेकिन उन्होंने कवर-पॉइंट पर श्रेयस को एक आसान कैच थमा दिया. ग्लेन फ़िलिप्स 19 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए. 
33.2 ओवर: न्यूजीलैंड 170/4 

IND vs NZ LIVE Score: ड्रिंक्स का टाइम

ड्रिंक्स का टाइम हुआ. आखिरी ओवर में 4 रन आए.कुलदीप ने अभी तक 6 ओवर फेंके हैं और 32 रन दिए हैं. लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली है. भारतीय स्पिनर्स गेम को स्लो करना चाहेंगे. देखना होगा कि ग्लेन फिलिप्स और डेरेल मिशेल अब आगे किस तरह से पारी बढ़ाते हैं. न्यूजीलैंड का मौजूदा रन रेट 5.18 का है. 
32.0 ओवर: न्यूजीलैंड 166/3 

IND vs NZ LIVE Score: जडेजा का महंगा ओवर

रवींद्र जडेजा को इस ओवर में मार पड़ी है. पहले ग्लेन फिलिप्स ने ओवर की दूसरी गेंद पर स्क्वार की तरफ पंच करते चौका जड़ा. जबकि ओवर की आखिरी गेंद पर मिशेल ने स्लॉग स्वीप का इस्तेमाल कर बाउंड्री बटोरी. जडेजा के आखिरी ओवर से 9 रन आए हैं.  
31.0 ओवर: न्यूजीलैंड 162/3 

IND vs NZ LIVE Score: कुलदीप का सस्ता ओवर

कुलदीप का यह सस्ता ओवर रहा. उन्होंने इस ओवर में सिर्फ 3 रन दिए. बीते 10 ओवर में 50 रन आए हैं. अभी तक भारत को तीनों सफलताएं तेज गेंदबाजों ने दिलाई है. अब स्पिनरों पर जिम्मा है. 
30.0 ओवर:  न्यूजीलैंड 153/3

IND vs NZ LIVE Score: कुलदीप अटैक पर

अब एक छोर से रवींद्र जडेजा हैं और दूसरे छोर से कुलदीप यादव. सिराज ने अपना काम कर दिया है. अब स्पिनरों को अपना जाल बुनना होगा. जडेजा ने अपने आखिरी ओवर में 4 रन दिए हैं. भारत यहां से न्यूजीलैंड को वापसी नहीं करने देना चाहेगा. 
29.0 ओवर:  न्यूजीलैंड 150/3

IND vs NZ LIVE Score: चलिए सफलता आ गई

सिराज को जिस काम के लिए गेंद सौंपी गई थी, उन्होंने वो कर दिखा. धीमी गति की गेंद से गच्चा खा गए विल यंग. विल यंग डीप थर्ड की ओर अपर कट खेलना चाहते थे. गेंद बल्ले को चूमती हुई विकेटकीपर केएल राहुल के दस्तानों में गई. यंग 16 गेंद में 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे. तेज गेंदबाज अपना नाम करते हुए. 
27.5 ओवर: न्यूजीलैंड 146/3

IND vs NZ LIVE Score: भारत को तीसरे विकेट की तलाश

भारत को तीसरे विकेट की तलाश है. क्रीज पर अभी डेरेल मिशेल और विल यंग हैं. दोनों के बीच 17 रनों की साझेदारी हो चुकी है. विकेट की तलाश में कप्तान ने सिराज को एक छोर से लगाया है जबकि दूसरे छोर से रवींद्र जडेजा हैं. जडेजा एक छोर से दवाब बना रहे हैं. देखना दिलचस्प होगा कि भारत के लिए विकेट कौन निकालता है. 
27.0 ओवर: न्यूजीलैंड 143/2

IND vs NZ LIVE Score: हर्षित राणा का कमाल

अब हर्षित ने क्रीज पर जम चुके डेवॉन कॉनवे को बोल्ड कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई है, कॉनवे 56 रन बनाकर पवेलियन लौटे, हर्षित राणा ने दोनों ओपनरों को आउट कर पवेलियन की राह दिखा दी है. हर्षित ने, ऑफ स्टंप की लाइन में 142 की गति से गुड लेंथ पर गेंद डाली थी, कॉन्वे ड्राइव करने गए लेकिन गेंद को पढ़ नहीं पाए,  कॉन्वे गेंद की लाइन को मिस कर गए और बोल्ड हो गए .

न्यूजीलैंड 126/2 (23.6 ओवर)

IND vs NZ LIVE Score: भारत को पहली सफलता

आखिरकार भारत को पहली सफलता मिली है. हर्षित राणा ने निकोल्स को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराकर न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया है. निकोल्स ने 62 रन की पारी खेली, अब क्रीज पर कॉनवे के साथ विल यंग हैं. 

न्यूजीलैंड 117/1 (21.4 ओवर)

IND vs NZ LIVE Score: निकोल्स और कॉनवे का अर्धशतक

 निकोल्स और कॉनवे का अर्धशतक पूरा हो गया है. वहीं, न्यूजीलैंड का स्कोर भी 100 रन के पार पहुंच चुका है. अब सही मायने में चिंता होगी. गिल के माथे पर चिंता  की लकीरें साफ झलक रही है. 

न्यूजीलैंड 104/0 (20 ओवर)

IND vs NZ LIVE Score: कॉनवे और निकोल्स अर्धशतक की ओर

कॉनवे और निकोल्स अब अर्धशतक के करीब है. दोनों बल्लेबाजों ने जमकर बल्लेबाजी की है. भारतीय गेंदबाजों ने मौके दिए लेकिन फील्डरों ने उसे नाकाम किया है. आज भारत की फील्डिंग अच्छी नहीं है 

न्यूजीलैंड 95/0 (19 ओवर)

IND vs NZ LIVE Score: भारतीय फील्डरों ने किया निराश

सुंदर से इस बार कैच टपका दिया. हालांकि यह कैच हाथ में नहींं आया लेकिन इसे लिया जा सकता था. आज भारत के खिलाड़ियों ने दो मौके गंवाए हैं. .पहले कुलदीप ने और अब सुंदर ने. 

न्यूजीलैंड 93/0 (18.2 ओवर)

IND vs NZ LIVE Score: जीलैंड का स्कोर पहुंचा 100 के करीब

डेवॉन कॉनवे और हेनरी निकोल्स जमकर खेल रहे हैं. दोनों बल्लेबाज बड़े आराम से शॉट खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड का स्कोर 100 के करीब पहुंच चुका है. 

न्यूजीलैंड 84/0 (17.2 ओवर)

IND vs NZ LIVE Score: हेनरी निकोल्स का शानदार चौका

14.4-  हेनरी निकोल्स भी अब जमकर खेल रहे हैं. कुलदीप के खिलाफ उन्होंने स्विप करके एक शानदार चौका निकाला है.  हेनरी निकोल्स इस चौके के साथ 40 रन पर पहुंच गए हैं. 

न्यूजीलैंड 76/0 (15 ओवर)

IND vs NZ LIVE Score: कॉनवे और निकोल्स ने बदला गियर

कॉनवे और निकोल्स  अब तेज अंदाज में पारी को आगे बढ़ा रहे हैं. भारत को अबतक एक भी सफलता नहीं मिली है, अब तक तीनों गेंदबाज असफल रहे हैं. सिराज-राणा और अब सुंदर भी कीवी ओपनर्स पर असर नहीं डाल पा रहे हैं. दोनों बल्लेबाज प्रॉपर वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं. 

न्यूजीलैंड 64/0 (13.3 ओवर) 

कॉनवे 33 और निकोल्स 29 रन पर खेल रहे हैं. 

IND vs NZ LIVE Score: कीवी टीम के 50 रन पूरे

कॉन्वे और निकोल्स के बीच 50 रन की पार्टनरशिप हो गई है. अब यहां से भारत दबाव में हैं. भारत को जल्द से जल्द इस साझेदारी को तोड़ने की दरकार है. 

न्यूजीलैंड 53/0 (11 ओवर)

IND vs NZ LIVE Score:ओपनर्स ने बदला गियर

कॉनवे और निकोल्स ने अब अपना गियर बदल लिया है. दोनों ओपनर अब तेजी से रन बनाने की कोशिश कर रहे हैं. 

न्यूजीलैंड 49/0 (10 ओवर)

IND vs NZ LIVE Score:गेंदबाजी में बदलाव

अब कैप्टन गिल स्पिनर्स की तरफ गए हैं. वाशिंगटन सुंदर पहले बदलाव के तौर पर आक्रमण पर लगाए गए हैं. धीरे-धीरे न्यूजीलैंड के ओपनर्स गियर बदल रहे हैं. 

न्यूजीलैंड 39/0 (8.3 ओवर)

IND vs NZ LIVE Score: अर्शदीप के इलेवन में शामिल न करने से भड़के अश्विन

IND vs NZ LIVE Score: कॉनवे ने हाथ खोला

 कॉनवे अब जम चुके हैं, उनके कुछ शॉट देखकर ऐसा अंदाजा लगाया जा सकता है. अबतक न्यूजीलैंड ने 33  रन बना लिए हैं और  कॉनवे ने उनमें से 21 रन बनाए हैं. हर्षित अपना चौथा ओवर लेकर आए हैं.

न्यूजीलैंड 33/0 (7.2 ओवर)

IND vs NZ LIVE Score: न्यूजीलैंड 6 ओवर में 24 रन

कीवी टीम ने 6 ओवर में 24 रन बना लिए हैं. कोन्वे 17 और निकोल्स 7 रन बनाकर नाबाद हैं. हर्षित और सिराज विकेट लेने की लगातार कोशिश में हैं, कीवी ओपनर्स ने अब अपना हाथ खोलना शुरू कर दिया है. 

IND vs NZ LIVE Score: कुलदीप यादव से छूटा कैच, निकोल्स बाल-बाल बचे

हेनरी निकोल्स ने हर्षित राणा की गेंद पर कट शॉट मारा था. गेंद हवा में थी लेकिन कुलदीप ने थर्ड मैन पर कैच टपका दिया. बाल-बाल बचे निकोल्स. एक रन.

न्यूजीलैंड 20/0 (5.4 ओवर)

IND vs NZ LIVE Score: सिराज और हर्षित की कसी हुई गेंदबाजी

सिराज और हर्षित ने अबतक कसी हुई गेंदबाजी की है. यही कारण है कि कीवी ओपनर्स खुलकर रन नहीं बना पा रहे हैं. हालांकि कॉन्वे ने पांचवें ओवर में सिराज को चौका लगाकर गियर बदलने की कोशिश की है. 

न्यूजीलैंड 17/0 (4.3 ओवर)

न्यूजीलैंड की पारी का पहला चौका- सिराज की गेंद पर निकोल्स ने चौका लगाया है. लाइयों के सहारे डीप स्क्वेयर लेग पर शानदार चौका लगाकर पारी का पहला चौका लगाया. 

न्यूजीलैंड 7/0 (3.1 ओवर)

IND vs NZ LIVE Score: न्यूजीलैंड की संभली हुई शुरुआत

डेवोन कॉनवे और हेनरी निकोल्स ने संभल कर न्यूजीलैंड की पारी शुरुआत की है. दो ओवर में कीवी टीम ने 2 रन बनाए हैं. सिराज और हर्षित ने अबतक एक-एक ओवर डाले हैं. 

न्यूजीलैंड 2/0 (2 ओवर)

IND vs NZ LIVE Score: न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी शुरू

कीवी टीम की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. क्रीज पर ओपनर डेवोन कॉनवे और  हेनरी निकोल्स मौजूद हैं. भारत की ओर से सिराज ने पहला ओवर कर रहे हैं. 

IND vs NZ LIVE Score: भारतीय खिलाड़ी मैदान पर उतरे

आज भारत की इलेवन में वॉशिंगटन, जाडेजा और कुलदीप स्पिनर जबकि हर्षित, सिराज और प्रसिद्ध तेज़ गेंदबाज़ के तौर पर खेल रहे हैं. कुछ ही देर में शुरू होगा मैच

IND vs NZ LIVE Score: तेज़ गेंदबाज़ क्रिस्टियन क्लार्क डेब्यू कर रहे हैं

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज क्रिस्टियन क्लार्क  आज अपना वनडे डेब्यू कर रहे हैं.  वहीं, भारत की इलेवन में अर्शदीप सिंह को शामिल नहीं किया गया है. 

भारतीय प्लेइंग इलेवन 

रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

न्यूजीलैंड प्लेइंग XI

डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, ​​डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), ज़ैकरी फाउल्क्स, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन, आदित्य अशोक

IND vs NZ LIVE Score:भा्रत के कप्तान शुभमल गिल ने जीता टॉस

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारत की इलेवन में 6 गेंदबाज शामिल हैं. कुलदीप, वाशिंगटन सुंदर, जडेजा, हार्षित, सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया गया है. वहीं, अर्शदीप सिंह आज भारतीय इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. 

IND vs NZ LIVE Score: वडोदरा में इस पिच पर बन सकते हैं दोहरा शतक, कौन बनाएगा कोहली या रोहित

IND vs NZ LIVE Score: कोच गंंभीर के साथ हल्के मूड में नजर आए रोहित शर्मा

IND vs NZ LIVE Score: रोहेित शर्मा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के करीब

रोहित शर्मा को ODI में 'सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले ओपनर बनने के लिए 𝟮 छक्के चाहिए

IND vs NZ LIVE Score: 1 बजे होगा टॉस

IND vs NZ LIVE Score: भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में सबसे सफल बल्लेबाज

सचिन तेंदुलकर इस राइवलरी में रन बनाने के मामले में सबसे आगे हैं, उन्होंने 42 मैचों में 1,750 रन बनाए हैं, जिसमें उनका करियर का बेस्ट 186* रन भी शामिल है.  विराट कोहली उनके ठीक पीछे हैं, उन्होंने 55.23 की शानदार औसत से 1,657 रन बनाए हैं.  उनके नाम भारत-न्यूजीलैंड वनडे मैचों में सबसे ज़्यादा शतक (6) और अर्धशतक (9) का रिकॉर्ड भी दर्ज है. 

India vs New Zealand LIVE Score: दोनों टीमों की संभावित इलेवन

भारतीय संभावित XI 

 शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह


न्यूजीलैंड संभावित XI 

डेवॉन कॉनवे, विल यंग, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मिच हे (विकेटकीपर), जेडन लेनोक्स, जैक फाउल्क्स, काइल जैमीसन, माइकल रे

India vs New Zealand LIVE Score: पंत की जगह ध्रुव जुरेल को मौका

ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद वनडे टीम में ध्रुव जुरेल को शामिल किया गया है. पंत पूरे वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. जुरेल ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट बने हैं. पंत को साइड स्ट्रेन इंजरी हुई है. इसके कारण उन्हें वनडे सीरीज से बाहर होना पड़ा है.

IND vs NZ LIVE Score: विराट कोहली के पास 13 महारिकॉर्ड बनाने का ंमौका

IND vs NZ LIVE Score: 25 रन बनाते ही बना देंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड

सबसे तेज़ 28000 इंटरनेशनल रन' बनाने के लिए कोहली को 25 रन और बनानें हैं. 

1st ODI 2026 LIVE Updates: कैसी है कोटाम्बी की पिच

दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेला जाएगा. पहली बार इस पिच पर कोई वनडे मैच खेली जाएगी. इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान बताया जा रहा है. उम्मीद है कि आजके मैच में बल्लेबाज खूब रन बनाएंगे. भारत-न्यूजीलैंड के बीच यहां एक हाई स्कोरिंग मुकाबला होने की उम्मीद है.

IND vs NZ 1st ODI Live Cricket Score: किसमें कितना है दम

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए 120 वनडे मैचों में से, भारत ने 62 मैच जीते हैं, जबकि न्यूज़ीलैंड ने 50 बार जीत हासिल की है. 7 मैच का कोई नतीजा नहीं निकला और एक मैच टाई रहा. 

India vs New Zealand LIVE Score: बडोदरा में पहला वनडे मैच

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच वडोदरा में खेला जाएगा. विराट कोहली और रोहित शर्मा एक बार फिर मैदान पर होंगे. फैन्स एक बार फिर कोहली-रोहित की बड़ी पारी देखने के लिए उत्सुक हैं. बता दें कि भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए 120 वनडे मैचों में से, भारत ने 62 मैच जीते हैं, जबकि न्यूज़ीलैंड ने 50 बार जीत हासिल की है. 7 मैच का कोई नतीजा नहीं निकला और एक मैच टाई रहा. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com