विज्ञापन

रोज सिर्फ 2 खजूर खाने से किन 5 गंभीर बीमारियों का घटता है खतरा? जानिए किस समय खाने चाहिए

Health Benefits of Dates: खजूर को सुपरफूड कहा जाता है. डॉक्टर और हेल्थ एक्सपर्ट्स भी रोजाना खजूर खाने की सिफारिश करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रोज कितने खजूर खाने चाहिए? चलिए जानते हैं.

रोज सिर्फ 2 खजूर खाने से किन 5 गंभीर बीमारियों का घटता है खतरा? जानिए किस समय खाने चाहिए
खजूर आपकी डेली डाइट में एक छोटा-सा लेकिन बेहद असरदार बदलाव बन सकता है.

Benefits of Dates: खजूर एक ऐसा मीठा और पौष्टिक फल है जिसे सदियों से एनर्जी, ताकत और सेहत बढ़ाने के लिए खाया जाता है. यह छोटा सा ड्राई फ्रूट स्वाद में तो लाजवाब होता ही है, साथ ही इसमें मौजूद प्राकृतिक फाइबर, विटामिन, मिनरल और एंटीऑक्सिडेंट शरीर को कई बड़ी बीमारियों से बचाने में मदद करते हैं. आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में जब लोग थकान, कमजोर इम्यूनिटी, पेट की समस्या और बढ़ते तनाव से परेशान हैं, ऐसे में खजूर आपकी डेली डाइट में एक छोटा-सा लेकिन बेहद असरदार बदलाव बन सकता है. खास बात यह है कि नई पोषण संबंधी स्टडीज़ में पाया गया है कि रोज सिर्फ 2 खजूर खाने से 5 बड़ी और खतरनाक बीमारियों का खतरा काफी हद तक कम हो सकता है.

खजूर क्यों माना जाता है सुपरफूड? | Why Are Dates Considered a Superfood? 

खजूर में आयरन, कैल्शियम, पोटेशियम, मैग्नीशियम, विटामिन B6, फोलिक एसिड और फाइबर की भरपूर मात्रा होती है. यह शरीर में तुरंत एनर्जी पहुंचाता है और लंबे समय तक भूख को कंट्रोल करता है. इसके अलावा, इसके एंटीऑक्सिडेंट शरीर में मौजूद फ्री-रेडिकल्स को खत्म करके शरीर की कोशिकाओं को सुरक्षित रखते हैं. यही कारण है कि दुनिया भर के न्यूट्रिशन एक्सपर्ट खजूर को नेचर का एनर्जी बूस्टर कहते हैं.

रोज 2 खजूर खाने से किन 5 गंभीर बीमारियों का खतरा कम होता है? | Which 5 Serious Diseases Can Be Prevented By Eating 2 Dates Every Day? 

1. हार्ट डिजीज (Heart Disease)

खजूर में पोटेशियम और मैग्नीशियम होते हैं, जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखने में मदद करते हैं. नियमित रूप से 2 खजूर खाने से कोलेस्ट्रॉल कम होता है और हार्ट डिजीज का खतरा घटता है.

ये भी पढ़ें: हल्दी, अश्वगंधा, मोरिंगा के बाद 2025 में कौन बना सुपरफूड का सुल्तान? जानिए टॉप हेल्दी फूड्स की लिस्ट

2. एनीमिया (Anemia)

आयरन की कमी आज बहुत आम है, खासकर महिलाओं में. खजूर में नेचुरल आयरन होता है, जो हीमोग्लोबिन बढ़ाने में मदद करता है और एनीमिया का जोखिम कम करता है.

3. कब्ज और पाचन संबंधी समस्याएं (Constipation and Digestive Problems)

खजूर फाइबर का बेहतरीन स्रोत है. रोज दो खजूर खाने से पेट साफ रहता है, पाचन सुधरता है और कब्ज की समस्या दूर होती है.

ये भी पढ़ें: अगर मेरा Vitamin B12 और Vitamin D दोनों कम है तो मुझे क्या खाना चाहिए? यहां देखें पूरा डाइट चार्ट

4. हड्डियों की कमजोरी (Osteoporosis)

इसमें कैल्शियम, फॉस्फोरस और मैग्नीशियम पाए जाते हैं, जो हड्डियों को मजबूत बनाते हैं. उम्र बढ़ने पर जोड़ों में दर्द और हड्डियों की कमजोरी का खतरा कम होता है.

Latest and Breaking News on NDTV

5. स्ट्रेस और थकान

खजूर का नेचुरल ग्लूकोज, सुक्रोज़ और फ्रुक्टोज शरीर में तुरंत एनर्जी पहुंचाते हैं. इसमें मौजूद विटामिन B6 दिमाग को शांत रखकर स्ट्रेस और थकान को कम करता है.

खजूर खाने का सही समय क्या है?

  • सुबह खाली पेट: दिन की शुरुआत 2 खजूर से करने से एनर्जी, डायजेशन और मेटाबॉलिज्म बढ़ता है.
  • वर्कआउट से पहले: एक्सरसाइज से 20–30 मिनट पहले यह एक बेहतरीन प्राकृतिक एनर्जी बूस्टर है.
  • शाम को हल्की भूख में: यह जंक फूड खाने से बचाता है और ब्लड शुगर को स्थिर रखता है.

हर दिन सिर्फ दो खजूर खाना छोटा सा कदम लग सकता है, लेकिन इसके फायदे बेहद बड़े हैं. यह दिल की बीमारियों से लेकर पाचन, हड्डियों और इम्यूनिटी तक को मजबूत बनाता है. इसे अपनी रोज की डाइट में शामिल करें, प्रकृति की यह छोटी-सी मिठाई आपकी सेहत का बड़ा साथी बन जाएगी.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com