केंद्र में बीजेपी की अगली सरकार बनने का विश्वास जताते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि लोकसभा चुनावों के बाद पार्टी उन्हें जो भी काम देगी, वह उसे स्वीकार करेंगे।
गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में बावला से रोडशो शुरू करते हुए आडवाणी ने कहा, यह पहला चुनाव है, जहां इस बात को महसूस किया जा सकता है कि लोग मौजूदा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए विचार बना चुके हैं। इस बात में कोई संदेह नहीं है कि बीजेपी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाएगी। मुझे चुनाव के बाद जिस भी भूमिका की पेशकश की जाएगी, मैं उसे स्वीकार करूंगा।
उन्होंने दावा किया कि बीजेपी को दक्षिण भारत में अच्छी सफलता मिलेगी। आडवाणी ने कहा, कल मैं प्रचार के लिए केरल में था। मैं महसूस कर सकता हूं कि बीजेपी इस बार दक्षिण भारत में अनेक सीटें जीतेगी।
आडवाणी के साथ उनके बेटे जयंत आडवाणी, प्रदेश की राजस्व मंत्री आनंदीबेन पटेल, उनके करीबी सहयोगी और अहमदाबाद पूर्व से मौजूदा सांसद हरिन पाठक भी थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं