विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2014

जम्मू-कश्मीर में चाहे कोई भी पार्टी जीते, नहीं मनेगा जश्न...

जम्मू-कश्मीर में चाहे कोई भी पार्टी जीते, नहीं मनेगा जश्न...
फाइल फोटो
श्रीनगर:

जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं और सभी की नज़रें इस बात पर टिकी हैं कि क्या पीडीपी अपने बूते अकेले सत्ता में आ पाती है, या बीजेपी अपने मिशन 44+ में किसी भी तरह कामयाब हो पाती है, या उसकी भरी-पूरी उम्मीदों पर कश्मीर वादी की तरह ही बर्फबारी हो जाती है। नेशनल कॉन्फ्रेंस उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन कर पाती है या कांग्रेस अपने लिए उम्मीदों का कोई नया चिराग जला पाती है।

अब नतीजा चाहे कोई भी हो, अपनी उम्मीदों और आशंकाओं के बीच तमाम राजनैतिक पार्टियों ने एकजुट होकर यह तय कर लिया है कि चाहे कोई भी जीते, जश्न नहीं मनाया जाएगा, और यह फैसला उन्होंने पेशावर में मासूम बच्चों की हत्या होने के कारण किया है।

बीजेपी समेत तमाम पार्टियों के नेताओं ने अपनी तरफ से इस बात पर रज़ामंदी दे दी है। अब चाहे वह क्षेत्रीय पार्टी पीडीपी या एनसी हों, या बीजेपी-कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टियां, सभी इस मामले में एकमत हैं। दरअसल, पेशावर में जिस क्रूरता के साथ तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने मासूम बच्चों का कत्लेआम किया, उससे पूरा भारत गमज़दा है।

मुंबई पर हुए 26/11 हमले के मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर ज़की-उर-रहमान लखवी को जमानत मिलने की ख़बर के बाद बेशक भारत की तरफ से कठोर प्रतिक्रिया जताई गई, लेकिन इससे पेशावर के परिवारों के प्रति भारत की हमदर्दी कहीं से भी कम नहीं हुई है।

जम्मू एवं कश्मीर की राजनैतिक पार्टियों ने इसी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए जीत का जश्न नहीं मनाने का फैसला किया है, इसलिए वादी में नतीजों वाले दिन आपको कहीं भी ढोल-नगाड़े बजते या पटाखे फूटते नज़र नहीं आएंगे और यहां जीत बेहद खामोश होने जा रही है।

इतना ज़रूर है कि इससे सुरक्षा एजेंसियों ने भी चैन की सांस ली है, क्योंकि लोकतंत्र के जश्न पर आतंकवादियों की भी नज़र होगी, और वे उसे निशाना बनाने की कोशिश कर सकते हैं, और जश्न नहीं होने पर यह खतरा खुद-ब-खुद टल जाता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू कश्मीर, जम्मू कश्मीर चुनाव, विधानसभा चुनाव 2014, जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2014, पेशावर हमला, जीत की जश्न, Jammu Kashmir, Jammu Kashmir Elections, Assembly Election 2014, Jammu Kashmir Assembly Elections 2014, Peshawar Attack