अपने भाषणों में कई बार गलत तथ्य एवं आंकड़़ों को लेकर घिरते रहे बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज एक और ऐसा ही दावा किया है। नौगांव में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने अपने 6 वर्षों के कार्यकाल में देश के 65 करोड़ युवाओं को रोजगार दिया।
मोदी ने एक चुनावी रैली को संबोधित करेत हुए रोजगार मुहैया कराने और महंगी कम करने संबंधी वादों को लेकर कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा, '2009 में कांग्रेस ने महंगाई को 100 दिन में नियंत्रित करने का वायदा किया था, लेकिन आज की अपनी रैली के दौरान उन्होंने (राहुल ने) महंगाई के बारे में कोई जिक्र नहीं किया और उन्होंने 10 करोड़ युवाओं को रोजगार का वायदा किया था, लेकिन वे केवल 1.5 करोड़ युवाओं को ही रोजगार दे पाये। क्या सोनिया और राहुल गांधी के पास इसका कोई जवाब है।' उन्होंने दावा किया कि अटल बिहारी वाजपेयी को 6 साल देश चलाने के लिए मिले और इन्हीं 6 वर्षों में उन्होंने देश के 65 करोड़ युवाओं को रोजगार दिया।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके और राहुल गांधी के बीच एक ही चुनाव क्षेत्र में एक ही दिन चुनावी बैठकों को संबोधित करने के ‘मुकाबले’ की मीडिया की इच्छा आज असम में पूरी हो गई और मीडिया को अब तय करना चाहिए कि जनता किसके पक्ष में है।
मोदी ने कहा, 'मीडिया के मित्र पिछले दो महीने से इंतजार कर रहे थे, इस उम्मीद में कि मोदीजी और राहुल जी का कहीं मुकाबला हो जाए। नौगांव में आज उनकी इच्छा पूरी हो गई।' उन्होंने कहा, 'मैं निष्पक्ष मीडिया से अपील करता हूं कि वह इस अवसर पर यहां की जनता की भावों की तरंग का खुद आकलन करें और तय करें कि लहर किसके पक्ष में है।'
इसके अलावा उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी आये और वही बातें दोहरायीं जो उन्होंने पूर्व की रैलियों में कही थीं। मां और बेटे दोनों ही एक ही भाषण बार-बार करते हैं। मैं जातना हूं कि उनके पास इस काम के लिए पर्याप्त लोग नहीं हैं, लेकिन अगर वे भाषण लिखने में कोई मदद चाहते हैं तो वे मुझसे या मेरी पार्टी के किसी से संपर्क कर सकते हैं।' उन्होंने कहा, 'लोकतंत्र में जो पार्टी सत्ता में होती है, वह जनता के लिए जिम्मेदार होती है। उन्हें (कांग्रेस को) जनता के पास जाना चाहिए और अपने काम का लेखा जोखा देना चाहिए लेकिन कांग्रेस अहंकारी पार्टी है। वे जनता को जवाब देना जरूरी नहीं समझते।' (भाषा इनपुट से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं