विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2014

भाजपा के चुनावी घोषणापत्र पर टिप्पणी करने से अमेरिका का इनकार

भाजपा के चुनावी घोषणापत्र पर टिप्पणी करने से अमेरिका का इनकार
फाइल फोटो
वाशिंगटन:

अमेरिका ने भाजपा के चुनावी घोषणापत्र पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है जिसमें कहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद अगर भाजपा सत्ता में आती है तो भारत अपने परमाणु सिद्धांत को संशोधित करेगा।

विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन साकी ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि इस चुनाव में हम उस पार्टी के रुख पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे जो चुनावों में सत्ता के लिए मुकाबला कर रही है। लेकिन हमारी नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

कल नयी दिल्ली में जारी घोषणापत्र के मुताबिक भाजपा ने कहा है कि अगर वह सत्ता में आती है तो वह भारत के परमाणु सिद्धांत का विस्तार से अध्ययन करेगी और इसे संशोधित और अद्यतन करेगी ताकि इसे वर्तमान समय की चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रासंगिक बनाया जा सके।

अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन के दौरान साकी ने भाजपा के चुनावी घोषणापत्र पर किसी तरह की टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।

उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इन चीजों पर हम भारत सरकार के साथ विचार-विमर्श करते हैं।

बाद में विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा कि अमेरिका, नीतिगत मामले के तौर पर चुनाव के बीच में किसी भी राजनीतिक पार्टी के अंदरूनी दस्तावेज को लेकर किसी तरह की टिप्पणी नहीं करेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीजेपी का घोषणापत्र, अमेरिका की टिप्पणी, परमाणु सिद्धांत, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, BJP Manifesto, US Comment, Nuclear Policy, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com