
उत्तर प्रदेश में सत्ता पर काबिज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की दबंगई एक बार फिर से सामने आई है। ताजा मामला चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिसवालों की पिटाई का है।
पुलिस का कहना है कि ड्यूटी के समय उन्होंने सपा का झंडा लगी गाड़ियों को रोककर वाहनों का परमिशन मांगा, जिस पर गाड़ियों से उतरे लोगों ने उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी। इस हमले में तीन पुलिसवाले और वीडियोग्राफी कर रहा युवक बुरी तरह से घायल हो गए।
एक सिपाही की आंख पर गंभीर चोट है और उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है हालांकि घटना के वक्त मौके पर मौजूद सेक्टर मजिस्ट्रेट को कोई चोट नहीं आई है। पुलिस पर हमला करने वाले ये लोग फिरोजाबाद से सपा प्रत्याशी अक्षय यादव के समर्थक बताए जा रहे हैं। अक्षय यादव समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के भतीजे और रामगोपाल यादव के बेटे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं