जम्मू कश्मीर में प्रथम चरण के चुनाव में हुए रिकार्ड मतदान को दोहराते हुए दूसरे चरण में भी 71 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं, अलगाववादियों के चुनाव बहिष्कार के आह्वान को 18 सीटों पर मतदाताओं ने फिर से नजरअंदाज कर दिया।
चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कहा कि आखिरी आंकड़ा उपलब्ध होने पर मत प्रतिशत एक से दो फीसदी तक बढ़ सकता है। अलगाववादी नेताओं को जोरदार झटका देते हुए उत्साही मतदाता कई मतदान केंद्रों पर अपनी बारी का इंतजार करते हुए लंबी-लंबी कतारों में नजर आएं।
गौरतलब है कि प्रथम चरण के तहत 15 सीटों पर मतदान 25 नवंबर को हुआ था जिसमें रिकॉर्ड 71.28 फीसदी वोट पड़े थे।
उप चुनाव आयुक्त विनोद जुत्शी ने दिल्ली में संवाददाताओं को बताया, 'जम्मू कश्मीर में दूसरे चरण के चुनाव का जो ताजा आंकड़ा हमारे पास है, उसके मुताबिक 71 फीसदी मतदान हुआ है।'
जुत्शी ने कहा कि आज के चुनाव के तहत पांच जिलों में 18 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। इस दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई और समूची प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही। पांच जिलों में से दो घाटी में हैं जबकि तीन जम्मू में हैं।
उन्होंने बताया, 'इस चरण के तहत चुनाव प्रक्रिया में खलल डालने की कोई घटना नहीं हुई। रियासी और उधमपुर जिलों में भारी मतदान हुआ।'
उप चुनाव आयुक्त ने बताया कि आज का मतदान प्रतिशत 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान पड़े 61.04 फीसदी वोट और 2008 के विधानसभा चुनाव के तहत दर्ज किए गए 68.79 फीसदी मतदान से अधिक है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं