विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2014

मोदी के ताजा हमले के बाद, तृणमूल ने उन्हें 'गुजरात का कसाई' कहा

मोदी के ताजा हमले के बाद, तृणमूल ने उन्हें 'गुजरात का कसाई' कहा
फाइल फोटो
श्रीरामपुर:

तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर नरेंद्र मोदी के ताजा हमलों का जवाब देते हुए उन्हें 'गुजरात का कसाई' करार दिया है।

तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता डेरेक ओब्रायन ने बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की आलोचना करते हुए कई ट्वीट किए, 'गुजरात के कसाई बंगाल में आसमान से उतरे हैं। उनके पास बंगाल के विकास मॉडल का कोई जवाब नहीं है। इसलिए, (वह) निजी हमले कर रहे हैं।' ओब्रायन द्वारा मोदी की आलोचनाओं से पहले आज गुजरात के मुख्यमंत्री ने श्रीरामपुर की रैली में ममता बनर्जी पर फिर से निशाना साधा था। ओब्रायन ने ट्वीट किया, 'गुजरात का कसाई अपनी पत्नी का ख्याल नहीं रख सकता। वह इस महान राष्ट्र का ख्याल कैसे रखेगा?'

ममता बनर्जी के प्रति दो महीने तक नरम रुख अपनाने के बाद बीते तीन हफ्तों में दूसरी बार उन पर निशाना साधते हुए मोदी ने सारदा घोटाले का मुद्दा उठाया और कहा कि उन्हें तृणमूल प्रमुख से यह उम्मीद नहीं थी। उन्होंने कहा, 'सारदा सरस्वती का दूसरा नाम है, उनकी हर जगह पूजा होती है और यह सारदा एक चिटफंड में बदल गई? ममता जी, हमें आपसे यह उम्मीद नहीं थी।'

मोदी ने कहा, 'निजी रूप से, मैंने हमेशा आपका (ममता) सम्मान किया। लेकिन आपने क्या किया, आपने बंगाल के लोगों के सपने तोड़ दिए।' मोदी ने कहा, 'कुर्सी के लिए बहुत लालसा है? बंगाल की जनता ने आपसे बहुत उम्मीदें की थीं और आपको बहुत प्यार दिया और आप राज्य के लिए बहुत कुछ कर सकती थीं, लेकिन आप वहीं कर रही हैं जो वामदलों ने किया था।' उन्होंने कहा, 'आप उनके पदचिन्हों पर ही चल रही हैं। आपने वामदलों और कांग्रेस दोनों की बुरी चीजें आत्मसात कर लीं।'

मोदी ने ममता की चित्रकारी प्रतिभा की व्यंग्यात्मक तरीके से प्रशंसा करते हुए कहा, 'आपकी पेंटिंग चार लाख, आठ लाख या 15 लाख रुपये में बिका करती थी, लेकिन क्या कारण है कि आपकी एक पेंटिंग 1.80 करोड़ रुपये की बिकी।' उन्होंने कहा, 'मैं कला का सम्मान करता हूं, लेकिन वह व्यक्ति कौन था जिसने 1.80 करोड़ रुपये में पेंटिंग खरीदी।' मोदी ने कहा, 'किन सब ने आपकी पेंटिंग खरीदी, किस कीमत में उन्होंने इसे खरीदा, अचानक उन्होंने आपकी प्रतिभा को कैसे खोजा, बंगाल की जनता यह जानना चाहती है।'

पेंटिंग के संबंध में मोदी के आरोपों के जवाब में ओब्रायन ने ट्वीट किया, 'पेंटिंग निजी लाभ के लिए नहीं बेची गईं। धन का उपयोग अच्छे उद्देश्यों और चुनावों के लिए किया गया। इसलिए चुनाव सुधार प्राथमिकता है।' एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, 'गुजरात के कसाई ने कहा कि दीदी ने अपनी एक पेंटिंग बेचकर 1.8 करोड़ रुपये जुटाए। उन्हें यह साबित करना चाहिए या मानहानि का सामना करना चहिए।' ओब्रायन ने बाद में कहा कि मोदी तृणमूल पर निजी और अप्रमाणित हमले कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तृणमूल कांग्रेस, पश्चिम बंगाल, ममता बनर्जी, डेरेक ओब्रायन, नरेंद्र मोदी, बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी, Trinmool Congress, West Bengal, Mamta Banerjee, Derek O'Brien, Narendra Modi, Lok Sabha Polls, Lok Sabha Polls 2014, Generel Election 2014, लोकसभा चुनाव 2014