विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2014

मध्य प्रदेश में 'आप' नेता शाजिया इल्मी की सभा में फेंके गए पत्थर

भोपाल:

मध्य प्रदेश के नीमच में आम आदमी पार्टी की नेता शाजिया इल्मी की सभा में पथराव हुआ है। यह घटना बीती रात करीब 9 बजकर 40 मिनट की है, जब आम आदमी पार्टी की एक सभा को शाजिया इल्मी के संबोधित करने के दौरान मंच पर पथराव शुरू हो गया। इस घटना में शाजिया इल्मी को किसी तरह की चोट नहीं आई है।

शाजिया यहां मंदसौर−नीमच लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पारस शक्लेचा के लिए प्रचार कर रही थीं। जैसे ही शाजिया ने मंच से मोदी की आलोचना की वैसे ही कुछ अज्ञात लोगों ने मंच पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। इस घटना के बाद शाजिया इल्मी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पुलिस का कहना है कि वह पूरी घटना के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाजिया इल्मी, आप, मध्य प्रदेश, Stones Pelted, Aam Aadmi Party, Shazia Ilmi, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014