विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2014

सोनिया, राहुल, केजरीवाल ने किया मतदान

नई दिल्ली:

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी और आम आदमी पार्टी (आप) नेता अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

तीनों नेताओं ने अलग-अलग मतदान केंद्रों पर मतदान किया।

सोनिया ने निर्माण भवन स्थित मतदान केंद्र में मताधिकार का इस्तेमाल किया। उनके साथ कांग्रेस नेता अजय माकन, अरविंदर सिंह लवली और हारुन युसुफ भी थे। मतदान के बाद उन्होंने स्याही लगी अपनी अंगुली मीडिया को दिखाई।

केजरीवाल ने मतदान के बाद संवाददाताओं से कहा कि वह दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर आप प्रत्याशियों की जीत को लेकर आश्वस्त हैं।

इससे पहले अजय माकन ने भी कांग्रेस की जीत के बारे में यही दावा करते हुए कहा था कि जनता कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) को एक बार फिर अगले पांच साल के लिए मौका देगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, दिल्ली में मतदान, Sonia Gandhi, Rahul Gandhi, Arvind Kejriwal, Voting In Delhi, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com