
कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने सोमवार की रात विभिन्न टीवी चैनलों के जरिये संदेश में जनता से अपील में कहा कि वर्तमान लोकसभा चुनाव इस देश के लोगों को बांटने वालों से 'भारत का दिल और रूह' बचाने की लड़ाई है।
नरेंद्र मोदी या भाजपा का नाम लिए बगैर सोनिया ने कहा, 'हम एकता चाहते हैं। वे एकरूपता थोपना चाहते हैं। वे कहते हैं, केवल 'मैं' में विश्वास करो।' सोनिया ने कहा कि प्यार और सम्मान, समानता और भाईचारा तथा अहिंसा हमारी मातृभूमि के दिल और रूह हैं और हम इन चुनावों में इसी दिल और रूह को उन लोगों से बचाने के लिए लड़ रहे हैं जो इसे बदलना और हमें बांटना चाहते हैं।
अब तक के चुनाव प्रचार में भाजपा पर सबसे तीखा हमला बोलते हुए सोनिया ने जनता से अनुरोध किया कि बांटने वाली और निरंकुश ताकतों को पराजित करें जो भारतीय मूल्यों को नष्ट कर देंगी।
सोनिया ने लोगों से कांग्रेस का समर्थन करने की अपील करते हुए भाजपा पर हर तरफ से निशाना साधा और कहा कि विपक्षी पार्टी की सोच नफरत और झूठ से भरी है और उसकी विचारधारा विभाजनकारी और निरंकुश है।
सोनिया ने कहा, 'नफरत और झूठ से भरा उनका दृष्टिकोण, उनकी विभाजनकारी और निरंकुश विचारधारा हमारी भारतीयता और हिंदुस्तानियत को पतन की ओर ले जाएगी।' सोनिया गांधी ने कहा, 'हम इस चुनाव में एक ऐसे भारत के लिए संघर्ष कर रहे हैं, जिसमें सत्ता कुछ चंद लोगों की नहीं हो बल्कि जिस पर सबका बराबर अधिकार हो।'
उन्होंने कहा, 'आज हमारा समाज एक दोराहे पर खड़ा है। कांग्रेस की विचारधारा एक स्वस्थ, खुले हुए आजाद समाज की कल्पना करती है जो नए जमाने की नई हवाओं में सांस लेता रहेगा।'
कांग्रेस दस साल तक शासन में रहने के बाद इस बार अपनी अब तक की सबसे कठिन लड़ाई लड़ रही है जिसमें वह सत्ता विरोधी लहर से भी जूझ रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं