बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया कि सोनिया गांधी मुस्लिम नेताओं से यह सुनिश्चित करने की अपील कर घोर सांप्रदायिकता कर रही है कि उनके वोट बंटने नहीं चाहिए। उन्होंने मांग की कि चुनाव आयोग को इस संबंध में कार्रवाई करनी चाहिए।
सोनिया द्वारा जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी से मुलाकात की पृष्ठभूमि में मोदी ने कहा, कांग्रेस ने हार को भांप लिया है। लिहाजा अब उनका नारा धर्मनिरपेक्षता से बदलकर घोर सांप्रदायिकता हो गया है।
मोदी ने कहा, उन्होंने जो कहा...मैं चुनाव आयोग से अपील करूंगा...सांप्रदायिकता के आधार पर वोट मांगना चुनाव आयोग के नियमों के खिलाफ है, क्योंकि चुनावों की घोषणा की जा चुकी है। मोदी दिल्ली के समीप गाजियाबाद के इंदिरापुरम में बीजेपी के उम्मीदवार के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा, 24 घंटे बीत चुके हैं तथा खबर पहले ही मीडिया में आ गई है। चुनाव आयोग इस सिलसिले में स्वत: आधार पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है। इसी मंच से उन्होंने पड़ोसी जिले गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) के बीजेपी उम्मीदवार के लिए भी वोट मांगे। वह इस नगर में नहीं गए, जहां यह प्रचलित मान्यता है कि जो नेता उस नगर में आता है, अपनी स्थिति गंवा देता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं