
एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने आज नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हिटलर बनने का 'सपना' देख रहे हैं और लोकसभा चुनावों में लोगों से उनके इस 'प्रयास' को विफल करने की अपील की।
मोदी का नाम लिए बगैर उन्होंने ट्विट किया, 'कोई इस देश में हिटलर बनने का सपना देख रहा है। हमें इस तरह की ताकतों को सफल नहीं होने देना चाहिए। हमें इन चुनावों में उनके प्रयास को विफल करना चाहिए।'
केंद्रीय कृषि मंत्री पवार ने गुजरात के मुख्यमंत्री पर भारत छोड़ो आंदोलन को लेकर उनकी टिप्पणी की भी आलोचना की। उन्होंने कहा, 'नमो के मुताबिक गांधी जी ने वर्धा से भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत की.. शुक्र है कि उन्होंने यह नहीं कहा कि इसे अहमदाबाद से शुरू किया गया था.. ।'
महिला आरक्षण को लेकर बीजेपी पर प्रहार करते हुए पवार ने ट्विट किया, 'विधायिका में हम महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण देना चाहते हैं। बीजेपी नेता अकेले में इसका हमेशा मजाक बनाते हैं। वह इस देश को कैसे चलाएंगे..?'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं