रक्षामंत्री एके एंटनी ने बुधवार को दावा किया कि भाजपा की चुनाव प्रक्रिया के पीछे आरएसएस काम कर रहा है तथा पार्टी ने संघ की सलाह पर उम्मीदवार उतारे हैं। कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनना देश के लिए 'त्रासदी' होगा।
एंटनी ने त्रिशूर प्रेस क्लब में प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में कहा कि आरएसएस ने चुनाव का प्रबंधन और संचालन उसी तरह अपने हाथों में ले लिया है जैसा कि 1977 में उसने किया था।
भाजपा के सत्ता में आने और मोदी के प्रधानमंत्री बनने की संभावना पूछे जाने पर एंटनी ने कहा कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने की संभावना बहुत क्षीण हैं क्योंकि कंपनियों ने जैसा प्रचार किया है वैसी कोई मोदी लहर नहीं है।
उन्होंने कहा कि यदि किसी भी तरह मोदी प्रधानमंत्री बन गये तो यह देश के लिए एक 'त्रासदी' होगी और इससे सांप्रदायिक ध्रुवीकरण होगा और इसके अलावा राष्ट्रीय एकता पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा।
केन्द्रीय मंत्री ने दावा किया कि मोदी के लिए कोई लोकप्रिय जनसमर्थन नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें कुछ कंपनियों का समर्थन हासिल है क्योंकि उन्होंने गुजरात में चंद कापरेरेट को उदारता से भूमि एवं संपत्ति दान दी है।
एंटनी ने कहा कि भले ही मोदी केरल के जितने दौरे कर लें भाजपा को राज्य से एक भी सीट मिलने नहीं जा रही है।
एंटनी ने कहा कि वह कासरगोड़ से शुरू कर राज्य के करीब आधे जिलों का दौरा कर चुके हैं और राज्य में कोई मोदी लहर नहीं है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं