
विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया के कथित मुस्लिम विरोधी बयान पर भावनगर में उनके खिलाफ केस दर्ज हो गया है। वहीं चुनाव आयोग ने भावनगर जिला प्रशासन से तोगड़िया के भाषण की रिकार्डिंग तलब की है।
इसके अलावा, कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दलों ने जहां तोगड़िया के इस बयान की आलोचना की है, वहीं बीजेपी और आरएसएस दोनों ने ही तोगड़िया के बयान का बचाव किया और कहा कि उन्होंने कोई मुस्लिम विरोधी टिप्पणी नहीं की। इसके अलावा प्रवीण तोगड़िया ने भी इसे अपने खिलाफ षड्यंत्र करार देते हुए विभिन्न मीडिया संस्थानों को कानूनी नोटिस भेज दिया है।
गौरतलब है कि एक अंग्रेजी दैनिक में छपी खबर के अनुसार, तोगड़िया ने शनिवार को गुजरात के भावनगर में एक रैली में कथित रूप से कहा था कि मुसलमानों को हिंदू इलाकों में संपत्ति खरीदने से रोका जाना चाहिए। शनिवार रात तोगड़िया विहिप और बजरंग दल के सदस्यों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन में भी शामिल हुए थे। यह विरोध प्रदर्शन भावनगर में मेघानी चौराहे के पास एक मुस्लिम व्यापारी द्वारा खरीदे गए मकान के बाहर आयोजित किया गया था।
खबर के मुताबिक, विहिप और बजरंग दल के लोग हालांकि इस तरह के सौदों को विफल करने के लिए नियमित तौर पर राम धुन और राम दरबार कार्यक्रम आयोजित करते आ रहे हैं, लेकिन तोगड़िया कथितरूप से एक कदम आगे बढ़ गए और उन्होंने प्रदर्शनकारियों से कहा, 'मकान पर पूरी तरह कब्जा कर लो और उस पर बजरंग दल का बोर्ड लगा दो।'
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्होंने मुस्लिम मालिक को मकान खाली करने के लिए 48 घंटे का समय दिया। इसमें तोगड़िया के हवाले से कहा गया है, 'यदि वह नहीं मानता है, तो पत्थर, टायर और टमाटर के साथ उसके कार्यालय जाओ। इसमें कोई गलत नहीं है। राजीव गांधी के हत्यारों को फांसी पर नहीं लटकाया गया है.. इसलिए डरने की कोई बात नहीं और मामला चलता रहेगा।'
बिहार के भाजपा नेता गिरिराज सिंह के बाद अब तोगड़िया के बयान पर विवाद बढ़ता देख यहां स्थिति संभालने की कोशिश शुरू हो गई है। बीजेपी प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने यहां मीडियाकर्मियों से कहा, 'मैंने तोगड़िया से बात की। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है।' उन्होंने कहा कि तोगड़िया ने कहा है कि वह इस खबर के लिए एजेंसियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।
वहीं आरएसएस नेता राम माधव ने भी इसी तरह के विचार व्यक्त किए। उन्होंने ट्वीट किया, 'प्रवीणभाई ने ऐसा कुछ नहीं कहा है, जैसा कि प्रचारित किया गया है। यह एक मनगढ़ंत खबर थी। कोई भी स्वयंसेवक इस तरह की बात नहीं सोच सकता।' माधव ने कहा, 'आरएसएस का कोई भी सदस्य इस तरह के विचार नहीं थोपेगा.. हम एक राष्ट्र हैं।'
उधर, चुनाव आयोग ने भावनगर में तोगड़िया के भाषण की रिकार्डिंग तलब की है। भावनगर जिला कलक्टर एवं चुनाव अधिकारी पीके सोलंकी ने कहा, 'वे (चुनाव आयोग अधिकारी) तोगड़िया के बयान हासिल करने की प्रक्रिया में हैं और उसके सुनने के बाद आगे की कार्रवाई निर्धारित करेंगे।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं