विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2014

प्रियंका करें अपने पति रॉबर्ट वाड्रा के 'बिजनेस मॉडल' का खुलासा : बीजेपी

प्रियंका करें अपने पति रॉबर्ट वाड्रा के 'बिजनेस मॉडल' का खुलासा : बीजेपी
रॉबर्ड वाड्रा और प्रियंका गांधी की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी से उनके पति रॉबर्ट बाड्रा के 'बिजनेस मॉडल' का खुलासा करने की चुनौती दी है।

रविशंकर प्रसाद ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, कांग्रेस के नेता गुजरात के विकास मॉडल पर सवाल करते हैं। मेरा प्रियंका गांधी से सवाल है कि जब देश मंदी के दौर से गुजर रहा था, तब उनके पति का 'बिजनेस मॉडल' कैसे चमक रहा था।

यह पूछे जाने पर कि केंद्र में बीजेपी की सरकार बनने पर क्या रॉबर्ट वाड्रा के मामले में जांच कराई जाएगी, रविशंकर ने कहा, हमारे पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी यह स्पष्ट कर चुके है कि राजनीतिक बदले और दुर्भावना से कोई काम नहीं होगा, पर कानून अपना काम करेगा।

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि राजनीति में प्रियंका की बढ़ती सक्रियता से ऐसा लगता है कि कांग्रेस ने मान लिया है कि उनके भाई (राहुल) प्रभावी नहीं हो पाए। उन्होंने कहा कि बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी जहां एक ओर मंहगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और असुरक्षा हटाने की बात करते हैं, सोनिया, राहुल, प्रियंका, मुलायम, मायावती, नीतीश कुमार और लालू यादव मोदी को रोको, मोदी को हटाओ की बात कर रहे हैं।

रविशंकर ने कहा कि सोनिया और राहुल को बताना चाहिए कि मंहगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी क्यों बढ़ी। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की इस टिप्पणी पर कि मोदी लहर मीडिया की उपज है, प्रसाद ने कहा, मोदी के नामांकन में उमड़ी काशी की जनता की भीड़ ने इसका जवाब दे दिया है।

कांग्रेस और बसपा समेत तमाम विपक्षी दलों द्वारा बीजेपी पर चुनाव प्रचार में भारी धनराशि खर्च करने पर उठाए जा रहे सवाल पर उन्होंने कहा, जो हार से हताश हैं, वही यह आरोप लगा रहे हैं। बसपा मुखिया मायावती द्वारा मोदी के नामांकन में उमड़ी भीड़ को बाहर से लाए गए होने के आरोप पर उन्होंने कहा, यह आरोप काशी की जनता का अपमान है।

नामांकन से पहले वाराणसी में हुए मोदी के रोडशो को न्यूज चैनलों पर मतदान वाले क्षेत्रों में भी दिखाए जाने पर बसपा मुखिया की आपत्ति पर उन्होंने कहा, इसे कैसे रोक सकते हैं, जब कहीं नामांकन हो रहा है और कहीं मतदान हो रहा है... हो सकता है कि जब देश के कुछ हिस्सो में मतदान चल रहा था, मायावती भी कहीं जनसभा कर रही हों।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रियंका गांधी, रॉबर्ट वाड्रा, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, भाजपा, नरेंद्र मोदी, रविशंकर प्रसाद, कांग्रेस, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Priyanka Gandhi, Robert Vadra, Rahul Gandhi, Sonia Gandhi, Congress, BJP, Ravi Shankar Prasad, Lok Sabha Polls 2014, General Elections