विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2014

मुजफ्फरनगर सहित पश्चिमी यूपी की दस सीटों पर मतदान जारी

लखनऊ/नई दिल्ली:

हरियाणा और दिल्ली के अलावा आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश की दस सीटों के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं। इन सीटों में दिल्ली से सटी गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद के अलावा मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, कैराना, बिजनौर, बागपत, बुलंदशहर, अलीगढ़ और बिजनौर शामिल हैं।

इन चुनावों में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है, जिसमें पूर्व सेना अध्यक्ष वीके सिंह, कांग्रेस के राज बब्बर, बीएसपी के कादिर राणा, आरएलडी के अजीत सिंह, बीजेपी के हुकम सिंह, कांग्रेस की नगमा और कई बड़े नाम शामिल हैं।

गाजियाबाद के दावेदारों में कांग्रेस के राज बब्बर, बीजेपी के वीके सिंह, सपा के सुधन रावत, बीएसपी के मुकुल उपाध्याय और आप की शाज़िया इल्मी हैं।

उधर, मेरठ के दावेदार हैं, कांग्रेस की नगमा, बीजेपी के राजेंद्र अग्रवाल, सपा के शाहिद मंजूर और बीएसपी के शाहिद अखलाक।

वहीं मुजफ्फरनगर से बीएसपी के कादिर राणा, बीजेपी के संजीव बालियान, कांग्रेस के पंकज अग्रवाल और सपा के वीरेंद्र सिंह।

बागपत से लोकदल के अजित सिंह, बीजेपी के सत्यापल सिंह, बीएसपी के प्रशांत चौधरी और सपा के गुलाम मोहम्मद लड़ रहे हैं।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की इन 10 सीटों पर कुल 146 उम्मीदवार हैं। मतदान केंद्र 8435 हैं और वोटर 16988237 हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूपी में मतदान, पश्चिमी यूपी में मतदान, मुजफ्फरनगर, Voting In UP, Muzaffarnagar, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com