विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2014

चुनाव आयोग ने 195 करोड़ रुपये से ज्यादा नकदी जब्त की, 11 हजार प्राथमिकियां दर्ज

नई दिल्ली:

चुनाव आयोग की तरफ से नियुक्त टीम ने अभी तक 195 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि जब्त की है, जिसमें सबसे ज्यादा राशि आंध्र प्रदेश से जब्त हुई है।

आज तक तैयार आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक चुनाव आयोग की तरफ से नियुक्त चुनाव खर्च निगरानीकर्ताओं ने आंध्रप्रदेश में 118 करोड़ रुपये नकद, तमिलनाडु में 18.31 करोड़ रुपये, महाराष्ट्र में 14.40 करोड़ रुपये, उत्तर प्रदेश में 10.46 करोड़ रुपये और पंजाब में चार करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि जब्त की है। इसके अलावा देश के अन्य राज्यों से भी नकदी जब्त हुई है।

इस दौरान 26.56 लीटर शराब, 70 किलोग्राम हेरोईन बरामद की गई, जबकि नकदी एवं अवैध लालच देने के लिए विभिन्न राज्यों में 11,469 मामले दर्ज किए गए।

चुनाव आयोग की तरफ से नियुक्त दल में शामिल एक अधिकारी ने कहा कि 659 अधिकारियों की निगरानी टीम में आईआरएस एवं अन्य केंद्रीय सेवाओं के अधिकारी शामिल हैं और इन्हें सभी लोकसभा एवं विधानसभा क्षेत्रों में तैनात किया गया है और पांच मार्च को चुनावों की घोषणा के बाद से जब्ती की सूचना दे रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चुनाव आयोग, नकदी, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Election Commision, Cash, Lok Sabha Election 2014, General Election 2014