द्रमुक से निकाले गए एमके अलागिरी ने बुधवार को कहा कि छोटे भाई एमके स्टालिन के साथ उनके मतभेद नीति और सिद्धांतों पर आधारित हैं तथा कोई भी परिवार के संबंधों में दरार पैदा नहीं कर सकता।
द्रमुक प्रमुख एम करूणानिधि के पुत्र अलागिरी ने कहा कि अपनी पार्टी बनाने का उनका कोई इरादा नहीं है। उन्हें पिछले महीने पार्टी विरोधी गतिपिधियों को लेकर द्रमुक से बाहर कर दिया गया था।
उन्होंने कहा, 'कोई भी स्टालिन के साथ भाई के रिश्ते में दरार पैदा नहीं हो सकता।' अलागिरी ने कहा, 'मेरे पिता ने यह नहीं कहा कि मैं उनका बेटा नहीं हूं। क्या वह लिखित तौर पर दे सकते हैं कि मैं उनका बेटा नहीं हूं।' उन्होंने कहा, 'अगर करूणानिधि नहीं हैं..द्रमुक भी नहीं है। मेरा नई पार्टी बनाने का कोई इरादा नहीं है।'
कई नेताओं ने समर्थन के लिए अलागिरी का समर्थन किया है। उन्होंने अपने समर्थकों से कहा है कि वे थेनी लोकसभा क्षेत्र से द्रमुक उम्मीदवार पोन मुथुरमलिंगम की हार सुनिश्चित करने में सहयोग करें।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं