विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2014

नरेंद्र मोदी को विमान में देरी के पीछे साजिश की आशंका, चुनाव आयोग से जांच की मांग की

नरेंद्र मोदी को विमान में देरी के पीछे साजिश की आशंका, चुनाव आयोग से जांच की मांग की
बरेली में रैली को संबोधित करते नरेंद्र मोदी
रीवा (एमपी):

बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने उनके आज के चुनावी दौरे में विलंब किए जाने की जांच कराने की निर्वाचन आयोग से मांग करते हुए कहा है कि इसके पीछे किसका हाथ है, वह इसकी भी जांच कराए।

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की ‘भारत विजय’ रैलियों की श्रृंखला में आज यहां अपनी एक चुनावी सभा को लगभग साढ़े तीन घंटे विलंब से संबोधित करने आए मोदी ने कहा, 'मैं विलंब से आने के लिए क्षमा चाहता हूं, लेकिन यह विलंब मेरे कारण नहीं हुआ है।' इसमें किसी साजिश की आशंका जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं चुनाव आयोग से अपील करता हूं कि मेरे कार्यक्रम में इस तरह देरी क्यों और किसने की, इसकी जांच की जाए, क्योंकि मेरा हेलीकॉप्टर दिल्ली में उड़ान के लिए घंटों इंतजार करता रहा।'

उन्होंने कहा कि वह एक बार फिर इस विलंब के लिए जनता से माफी चाहते हैं, लेकिन आप इस साजिश के लिए कमल के पक्ष में ईवीएम का बटन दबाकर दिल्ली को इसका उचित जवाब दें।

मोदी ने कहा, 'मैं यहां साढ़े तीन घंटे विलंब से पहुंच पाया हूं, लेकिन इसके लिए मैं जवाबदार नहीं हूं। मैं दिल्ली विमानतल पर घंटों इंतजार करता रहा, यहां तक कि बरेली (यूपी) में भी मुझे एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा।' उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा, 'लगता है, वे मुझसे भयभीत हैं और इस तरह मुझे रोकना चाहते हैं। अगर आपको मोदी से भय है, तो खुलेआम कहिए कि मोदी को कहीं आने-जाने नहीं देंगे।'

बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार ने कहा कि कांग्रेसनीत यूपीए की हार निश्चित है और इसे कोई रोक नहीं सकता है। केंद्र की वर्तमान सरकार अब किसी तरह भी सत्ता में नहीं लौट रही है। वह चाहे कांग्रेस हो अथवा उसके सहयोगी दल किसी को जनता बख्शेगी नहीं। केंद्र को अब एक स्थाई एवं मजबूत सरकार की जरूरत है।

इससे पहले मोदी ने बरेली में एक चुनावी रैली में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव आते ही कांग्रेस को गरीबों की याद आने लगती है। वह ‘गरीब-गरीब’ की माला फेरने में जुट जाती है, लेकिन सोने का चम्मच लेकर पैदा होने वाले लोग गरीबों का दर्द क्या समझेंगे। कांग्रेस, तीसरा मोर्चा और अन्य दल अपनी पराजय स्वीकार कर चुके हैं। इसलिए स्थिर सरकार न बनने देने के लिए सभी ‘फंडे’ अपनाए जा रहे हैं। (पढ़े, बरेली में मोदी ने क्या कहा?)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, बीजेपी, बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी, मोदी की रैली, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Narendra Modi, BJP, BJP's PM Candidate Narendra Modi, Lok Sabha Election 2014, General Election 2014