विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2014

मुझे जेल में डालने की साजिश की, लेकिन मैं झूठे आरोपों से तप कर निकला : नरेंद्र मोदी

मुझे जेल में डालने की साजिश की, लेकिन मैं झूठे आरोपों से तप कर निकला : नरेंद्र मोदी
बालोतरा (बाड़मेर):

भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और यूपीए सरकार पर हमले तेज करते हुए कहा कि कांग्रेस और केंद्र की यूपीए सरकार 10 साल से उन्हें जेल में डालने का षडयंत्र कर रही है, लेकिन वह झूठे आरोपों से तप कर बाहर निकले हैं।

मोदी ने पार्टी उम्मीदवार कर्नल सोना राम के समर्थन में चुनाव सभा को संबोधित करते हुए कहा, मुझे फंसाने के लिए और जेल की सलाखों के पीछे डालने के लिए आईबी और सीबीआई ने चौबीस घंटे ओवर टाइम काम किया, लेकिन मैं इन झूठे आरोपों से तप कर बाहर निकला हूं।

उन्होंने कहा कि चुनाव के समय सत्ता के लोग, सत्ता में बने रहने के लिए और सत्ता से बाहर के लोग सत्ता में वापस आने के लिए कोशिश करते हैं, लेकिन देश में यह पहला चुनाव है जिसमें सत्ता में बैठे लोग अन्य लोगों के साथ मिलकर मोदी को सत्ता में आने से रोकने के लिए जुटे हैं।

काले धन पर यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि देश का कोई नागरिक काले धन को देश में वापस लाने के लिए मना नहीं कर रहा, सिर्फ चोर, लुटेरे काला धन वापस लाने के लिए मना कर रहे हैं। उन्होंने कहा हम सत्ता में आए, तो विदेशों में पड़ा काला धन देश में वापस लेकर आएंगे।

मोदी ने यूपीए और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में कई राज्य ऐसे होंगे, जहां कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलेगा और राजस्थान भी उन्हीं राज्यों में से एक होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी हार स्वीकार कर चुकी है, देश में इससे पहले कांग्रेस की हालत इतनी खराब कभी नहीं हुई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, भाजपा, कांग्रेस, यूपीए, बाड़मेर, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Narendra Modi, BJP, Congress, Barmer, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014