आम चुनाव के बाद भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय रिश्तों में ढिलाई आने के विचारों को खारिज करते हुए अमेरिका ने आज कहा कि भारत में हो रहे आम चुनाव भारत-अमेरिका संबंधों के अगले चरण के लिए मंच तैयार करेंगे।
अमेरिका ने इसके साथ ही यह भी कहा कि अगर दोनों देशों के सरकारें सख्त और अहम निर्णय लेतीं हैं, तो भारत के साथ उसका द्विपक्षीय कारोबार पांच गुना बढ़कर 500 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है।
भारत में अमेरिकी राजदूत के पद से इसी महीने इस्तीफा देने की घोषणा कर चुकी नैंसी पॉवेल ने एक समारोह में कहा 'राजदूत के तौर पर मेरा कार्यकाल खत्म हो रहा है और अपने नए घर डेलावेयर जा रही हूं। इन दो साल में हमने बहुत सा काम किया और कुछ संकटों को टाला।' उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि दोनों देशों ने पारस्परिक सुरक्षा के मामले में सहयोग बढ़ाने के प्रति फिर से प्रतिबद्धता जताई।
व्यापार बढ़ाने के संबंध में नैंसी ने कहा कि इसके लिए दोनों सरकारों को कुछ सख्त लेकिन महत्वपूर्ण फैसले करने होंगे, हां द्विपक्षीय उत्पाद और सेवा कारोबार में 500 अरब डॉलर का स्तर प्राप्त करना चुनौतीपूर्ण होगा, लेकिन एक महत्वाकांक्षी लक्ष्य स्थापित करने में यह आड़े नहीं आना चाहिए। अमेरिका और भारत का द्विपक्षीय कारोबार फिलहाल 100 अरब डॉलर है।
भारत में जारी आम चुनाव पर पावेल ने कहा, 'यह हमारी द्विपक्षीय रिश्तों में अगले चरण के लिए उपयुक्त माहौल तैयार करेगा.. यह इस समय पहले से काफी महत्वपूर्ण है कि दोनों देश आपसी सुरक्षा और समृद्धि के लिए प्रतिबद्धताओं को दोहरायें।' देश में जारी आम चुनाव की मतगणना 16 मई से शुरू होगी। उसके बाद ही नई सरकार का गठन होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं